Pune Crime | पुणे में KYC अपडेट के बहाने वरिष्ठ से 5 लाख की ठगी

पुणे (Pune News) – Pune Crime | बैंक खाते का केवाईसी अपडेट (KYC Update) करने के बहाने साइबर चोरों (Cyber Criminal) ने एक वरिष्ठ नागरिक से ऑनलाइन 5.25 लाख रुपये की ठगी (Fraud) कर ली। घटना (Pune Crime) कोथरुड (Kothrud) के पौड रोड की है। 60 वर्षीय वरिष्ठ ने कोथरुड पुलिस स्टेशन (Kothrud Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

साइबर चोर ने वरिष्ठ नागरिक के मोबाइल पर संदेश भेजा था कि बैंक खाते में केवीएस पैडिंग है। उसके बाद चोर ने उसे फोन कर बताया कि वह मुंबई (Mumbai) के बांद्रा बैंक (Bandra Bank) से बात कर रहा है। केवाईसी अपडेट नहीं होने पर साइबर चोर आपके अकाउंट को ब्लॉक करने की धमकी दी। जिसके बाद वरिष्ठ ने संबंधित को बैंक खाते के बारे में ऑनलाइन सूचित किया। उसके बाद साइबर चोर (Cyber crime) ने उन्हें लिंक भेजकर 6 लाख 34 हजार रुपये ठग लिए।

वरिष्ठ को बैंक से बातचीत कर 1 लाख 10 हजार रुपये वापस मिल गए। हालांकि, बाकी 5 लाख 25 हजार धोखाधड़ी (Fraud) के मामले की शिकायत उन्होंने दर्ज कराई है। पुलिस निरीक्षक मामले की आगे जांच कर रहे हैं।

फर्जी ई-मेल भेजकर खाताधारक को 4 लाख की ठगी –

खाताधारक के नाम से बैंक में फर्जी ई-मेल (fake email) भेजकर साइबर चोर ने ऑनलाइन 4 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की है। बंडगार्डन शाखा प्रमुख ने कोरेगांव पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना एक से दो दिसंबर के बीच की है। पुलिस निरीक्षक वैशाली गलांडे (Police Inspector Vaishali Galande) मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

———————————————————————————————————————–

 

Fake Police Inspector | पुणे में फ़र्ज़ी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार ; शातिर अपराधी के खिलाफ मुंबई में कई केस दर्ज

पुणे (Pun News), 13 अगस्त : | खुद को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का  इंस्पेक्टर (Fake Police Inspector) बताकर पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) परिसर में लॉज में रुके शातिर अपराधी (Fake Police Inspector) को क्राइम ब्रांच (crime branch) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन उर्फ़ मिलिंद हरिश्चंद्र सावंत (Milind Harishchandra Sawant) (उम्र 37, गांवदेवी, डोंबिवली, ठाणे ) है. उसके पास से बेल्ट, नेमप्लेट और कैप जब्त कर लिया गया है।

 

Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

Suicide | दुखद ! 10 साल की बच्ची हुई अनाथ; पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान