Pune Crime | गलतफहमी के कारण दुकान में आग लगानेवाले 4 लोगों पर मामला दर्ज; हडपसर की घटना

पुणे : Pune Crime | ईएमआई न भरने पर फाइनेंस कंपनी ने मोटरसाइकल जब्त कर लिया। युवक के कहने पर कंपनी गाड़ी ले गई, इस गलतफहमी के कारण चार लोगों ने हडपसर (hadapsar) सब्जी मंडी की दुकान को आग लगा दी। यह चौंकानेवाली घटना (Pune Crime) सामने आई है। इस आग में सब्जी और फल की दुकान साथ ही पास के तीन दुकानों का नुकसान हुआ।

इस मामले में मयूर किसन फ़डतरे (उम्र 32, नि. रामोशी आली, हडपसर) ने हडपसर पुलिस थाने में शिकायत दी है। इस पर राज चौधरी, रौफ बागवान, अर्जुन उर्फ टोण्या व फौज्या और बागवान लातूरी पर मामला दर्ज किया गया है।

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपी राज चौधरी एक दूसरे को पहचानते हैं। राज चौधरी ने मयूर के नाम पर एक मोटरसाइकल खरीदी। हालांकि उसने ईएमआई नहीं भरा तो फाइनेंस कंपनी उसकी मोटरसाइकल ले गई। आरोपी को लगा कि शिकायतकर्ता ने ही फाइनेंस कंपनी को गाड़ी दी। उसने शिकायतकर्ता (Pune Crime) से लड़ाई की और ‘तेरी वाट लगाउंगा’ ऐसी धमकी दी। शिकायतकर्ता की हडपसर भाजी मंडी में सब्जी व फलों की दुकान है। आरोपी ने उस दुकान में 31 जनवरी की रात को आग लगा दिया। इसमें दो दुकान के साथ पास के चंद्रकला गवली, अक्षय भिसे व धोंडाबाई पांढरे की दुकान में आग लग गई। इसमें 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ इसलिए मामला दर्ज किया गया है।

Anti Corruption Bureau (ACB) Mumbai | एंटी करप्शन ब्यूरो ने परमबीर सिंह से 2 घंटे पूछताछ; पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे मामले में दर्ज कराया जवाब

Pune News | फिरौती मामले में भाजपा नगरसेवक व पूर्व उपमहापौर केशव घोलवे गिरफ्तार

Pune Crime | SUV कार लेकर फरार होनेवाले दो लोगों को बंडगार्डन पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार