Pune Crime | मैट्रीमोनी पोर्टल से हुई पहचान से लगाई 39 लाख की चपत

पिंपरी : Pune Crime | भारत मेट्रोमोनियल साइट (Bharat Metromonial Site) पर हुई जान पहचान के बाद शादी का झांसा देकर विभिन्न कारणों से एक महिला से 38 लाख 82 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने पैसे के बारे में पूछा तो उसने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला के भाई को जान से मारने और महिला के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी (Pune Crime) दी।

 

यह घटना (Pune Crime) पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के रावेत में 2017 से 28 दिसंबर 2021 के बीच घटी। इस बारे में सचिन भाऊसाहेब गुंजाल (Sachin Bhausaheb Gunjal) (निवासी दौने गुंजाल, पारनेर, अहमदनगर), श्रीकांत नरेंद्र राजे (Shrikant Narendra Raje) (निवासी स्प्रिंग डेल स्कूल के पास, नरहेगांव, पुणे) और अभिजित पवार (Abhijit Pawar) (निवासी वाकड, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एक 32 वर्षीय महिला ने देहूरोड पुलिस थाने (Dehurod Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, मई 2017 में वादी ने आरोपी सचिन (accused Sachin) से मैरिज वेबसाइट भारत मेट्रोमोनियल के जरिए मुलाकात की थी। सचिन ने महिला को पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए बजाज फाइनैंस से 5.30 लाख रुपये का कर्ज लेने का अनुरोध दिया। 2018 में, सचिन ने अपने भाई सागर गुंजाल (Bhai Sagar Gunjal) के आईटी रिटर्न (IT Returns) में समस्या बताकर महिला से 5 लाख 95 हजार रुपये लिए। आरोपी ने महिला और उसके भाई को व्यापार प्रस्ताव के बारे में बताकर साझेदारी फर्म की कार्यवाही के लिए महिला से कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए।

 

इसके बाद महिला को उसके होटल व्यवसाय के लिए दो बैंकों से 15 लाख रुपये का कर्ज लेने के लिए कहा गया था। इसके अलावा उसने महिला से अन्य कारणों से 6 लाख रुपये और भी लिए। आरोपी श्रीकांत (accused srikanth) ने रावेत के एक होटल से अपने नाम पर करार किया और 27 जनवरी 2021 को उसने होटल पर कब्जा कर लिया और इस तरह से महिला से 38 लाख 82 हजार रुपये ठग लिए। सात जनवरी 2021 को आरोपी सचिन शराब पीकर महिला के घर आया।  महिला ने पैसे के बारे में पूछा तो आरोपी सचिन ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। उसने घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। उसने शारिरिक संबन्ध बनाने के दौरान ली गई फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी।

 

—————————————————————————————————————

 

पहली पत्नी के होते किया दूसरा विवाह

 

पिंपरी : पत्नी के चरित्र के बारे में संदेह जताकर उसे छोड़कर पति ने गांव जाकर पहली पत्नी की मर्जी के बिना दूसरी शादी कर (Pune Crime) ली। इस बारे में पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना 2012 और दिसंबर 2020 के बीच तुलजापुर तालुका के तीर्थखुर्द गांव और बौद्धनगर-पिंपरी में हुई।

 

आरोपियों के नाम पति रवि रमेश जेटीथोर (Ravi Ramesh Jetithor) (27), ससुर रमेश नारायण जेटीथोर (Ramesh Narayan Jetithor), सास मंगल रमेश जेटीथोर (Mangal Ramesh Jetithor), देवर राजेश रमेश जेटीथोर (Rajesh Ramesh Jetithor) (सभी तीर्थखुर्द, तुलजापुर, जिला धाराशिव निवासी) हैं। उनके खिलाफ 27 वर्षीय महिला ने पिंपरी थाने (Pimpri Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि, सास, ससुर और दीरा ने विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया। विवाहिता के चरित्र पर शक के साथ पीटा गया। उसके लिए पति को दूसरे लोगों ने प्रोत्साहित किया। विवाहित महिला की एक बेटी थी लेकिन उसकी देखभाल किए बिना पति गांव चला गया और अपनी पत्नी की सहमति के बिना पुनर्विवाह कर लिया। पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) जांच कर रही है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक के बेटे पर 32 वर्षीय महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप; FIR दर्ज, मची खलबली

 

Pune News | अतिक्रमण कार्रवाई राजनीतिक हेतु से प्रेरित रहने का आरोप