Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध हॉस्पिटल की 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के बेडरूम व बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर शूटिंग?

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Pun Crime) पुणे (Pune) के प्रसिद्ध अस्पताल और कॉलेज की डॉक्टर महिला के बेडरूम व बाथरूम में गुप्त कैमरा (covert camera) लगाकर शूटिंग (Shooting) करने की चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है। इस मामले में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर (lady doctor) ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने (Bharati Vidyapeeth Police Station) में शिकायत दी है। इसके अनुसार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है। (Pune Crime)

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता डॉक्टर हैं। वह क्वार्टर में रहती है। 6 जुलाई को सुबह 8.45 बजे हमेशा की तरह काम पर गई थी। शाम में सवा पांच बजे के आसपास वह घर वापस आई। तब उन्हें पता चला कि बेडरूम और घर में गुप्त कैमरा (covert camera) लगा हुआ है। अज्ञात ने डुप्लिकेट चाबी बनाकर रूम का ताला खोला और अंदर प्रवेश किया।

उसके बाद शूटिंग करने के उद्देश्य से बेडरूम और बाथरूम में कैमरे छुपाए।

शिकायतकर्ता के मन में शर्म हो, इसके लिए यह करतूत की गई।

उन्होने इसे लेकर भारती विद्यापीठ पुलिस थाने (Bharati Vidyapeeth Police Station) में शिकायत दी।

पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस मामले की अधिक जांच भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharati Vidyapeeth Police) कर रही है।

 

————————————————————————————-

 

 

 

 

Anil Deshmukh Case | देशमुख मामले में CBI जांच का दायरा आगे बढ़ाए : हाईकोर्ट

 

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – उच्च न्यायालय (High Court) ने बुधवार को सीबीआई (CBI) को पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh Case) के खिलाफ दर्ज मामले की जांच को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि देशमुख (Anil Deshmukh Case) के खिलाफ आरोपों की प्रारंभिक जांच करने के उच्च न्यायालय (High Court)

 

 

Ashadhi Ekadashi 2021 | आषाढ़ी एकादशी में पंढरपुर में मान के दस पालकी को जाने की परमिशन, हाई कोर्ट का निर्णय

 

Fire at CBI | CBI हेडक्वाटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौजूद