Pune Crime | पुणे लोहगांव एयरपोर्ट पर 48 लाख रुपये के 3 हजार हीरे जब्त

पुणे : Pune Crime | शारजाह (Sharjah) से आए यात्री पर कार्रवाई करते हुए पुणे एयरपोर्ट (Pune Lohegaon Airport) पर कस्टम (Customs Department) के इंटेलिजेंस विभाग (Air Intelligence Department) ने लगभग 3000 हीरे जब्त (Diamonds Seized) किये हैं।  इन हीरों की कीमत 48 लाख 66 हजार रुपये है। शारजाह, अबुधाबी से पुणे (Pune) आनेवाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (International Flight) से इससे पहले सोने की तस्करी की जाती थी। इसका खुलासा कई बार हुआ है। हालांकि अब पहली बार हीरे की तस्करी हुई (Pune Crime) है।

 

जिस यात्री के पास हीरे मिले, वह शारजाह से आया था। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली थी। इसके अनुसार अधिकारी ने शारजाह से आनेवाले यात्रियों की तलाशी बहुत ही बारीकी से ली (Pune Crime)।

 

इनमें से एक यात्री के सामान में एक ट्राउजर की जेब में हीरे छिपा कर रखे गए थे। इन हीरों का वजन 75 कैरेट है और इसका मार्केट वैल्यू 48 आख 66 हजार रुपये है। इस यात्री को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। अधिक जांच की जा रही है।

 

Pune Crime | सोसायटी का विवाद! 60 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया

Pune Crime | पुणे में सौतेले बाप ने की दरिंदगी! 16 वर्षीय लड़की को धमकाकर बार-बार किया बलात्कार

पुणे में चरित्र पर संदेह कर 26 वर्षीय पत्नी की हत्या! शव को साड़ी में लपेटकर कात्रज बायपास पर फेंक दिया

| पहले की दुश्मनी में एक गैंग ने युवक पर किया जानलेवा हमला, कोथरुड के सुतारदरा की घटना

Nandurbar Police | महाराष्ट्र में नंदुरबार जिला पुलिस दल क्राइम इन्वेस्टीगेशन में अव्वल