Pune Crime | अलग अलग हादसों में राहगीर समेत 3 लोगों की मौत

पिंपरी : Pune Crime | अलग- अलग तीन हादसों में एक राहगीर समेत तीन लोगों की मौत (Death) हो गई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) के चाकण पुलिस थाने (Chakan Police Station) की सीमा में रविवार को ये हादसे हुए। इसमें (Pune Crime) से दो हादसों में गाड़ी पर से नियंत्रण खो देने से दोपहिये पर सवार दो लोगों की मौत हुई है। जबकि ट्रक द्वारा टक्कर मार दिए जाने से एक राहगीर की मौत हुई है।

 

पहला हादसा रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब पुणे- नासिक महामार्ग (Pune-Nashik Highway) पर सुर्या हॉस्पिटल (Surya Hospital) के सामने हुआ। यहां सड़क पार करते वक्त ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से नारायण सीताराम कांबले (Narayan Sitaram Kamble) (45, निवासी कडाचीवाडी, खेड, पुणे) नामक राहगीर की मौत हो गई। इस बारे में उनके भाई सतीश सीताराम कांबले (Satish Sitaram Kamble) (50) की शिकायत के आधार पर चाकण पुलिस (Chakan Police) ने ट्रक गोविंद चालक गंगाधर चाटे (Govind Driver Gangadhar Chate) (27, निवासी चाकण, खेड़, पुणे) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

 

दूसरे हादसे में देहुगांव निवासी आशीष मारुति माचेकर (Ashish Maruti Machekar) (22) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब आशीष ने अपने दोपहिया वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसमें वह आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका दोपहिया वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आशीष की मौत हो गई। यह घटना चाकण गांव के रोहकल से वाकी रोड पर हुई। तीसरी दुर्घटना में प्रतीक महाबल शिरधोने (Prateek Mahabal Shirdhone) (उम्र 23, देहुगांव निवासी रिधौर, ताल माधा, जिला सोलापुर) की मौत हो गई। रविवार की रात प्रतीक बाइक से येलवाड़ी से देहुगांव जा रहा था। येलवाड़ी गांव के पास सड़क पर बने गड्ढे से उनका दोपहिया वाहन टकरा गया। वह अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिर गया। चोट लगने से प्रतीक की मौत हो गई। चाकन पुलिस उक्त तीनों हादसों की जांच कर रही है।

 

 

 

Pune Crime | बाल विवाह प्रकरण में मायके व ससुरालियों के साथ पंडितजी के खिलाफ मामला दर्ज

 

Pune News | राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.67 लाख मुकदमों का निपटान

 

Pune News | नया अध्यक्ष मिलते ही कांग्रेस के हौसले बुलंद