Pune Crime | व्हाट्सएप चैट वायरल करने की धमकी देकर मांगी 20 लाख की फिरौती

पिंपरी : Pune Crime | व्हाट्सएप चैट, मेसेज को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल करने और आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देकर एक महिला द्वारा 20 लाख रुपए की फिरौती (ransom) मांगे जाने का (Pune Crime) मामला पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में सामने आया है। रहाटनी के शिवार चौक में फिरौती के पैसे लेते वक्त वाकड पुलिस (Wakad Police) ने आरोपी महिला को रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

 

इस मामले में गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम सविता अभिमान सूर्यवंशी (Savita Abhiman Suryavanshi) (38, निवासी ताडीवाला रोड झोपडपट्टी, पुणे) है। उसके खिलाफ सखाराम नारायण नखाते (Sakharam Narayan Nakhaate) (54, निवासी नखातेबस्ती, रहाटणी, पुणे) ने वाकड पुलिस थाने (Wakad Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस (Police) के मुताबिक आरोपी सविता ने बीकॉम तक की पढ़ाई पूरी की है। सविता ने वादी सखाराम नखाते को बताया कि उसके पास उनके बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग और मैसेज है। उसने वादी के घर, उसकी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों को मैसेज दिखाकर समाज को बदनाम करने की धमकी दी। सविता ने सखाराम नखाते से यह भी कहा कि वह सोशल मीडिया पर लड़कियों को धोखा देने के लिए बदनाम करेगी। इसके साथ ही उसने आत्महत्या करने की धमकी के मामले फंसाने की धमकी देकर नखाते से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। नखाते ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी सविता को रहाटनी के शिवार चौक से 20 लाख रुपये में से 12 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

 

 

 

Pune Crime | खुदाई में मिले 3 किलो सोने का हार बेचते हुए 2 गिरफ्तार

 

Crime News | 12 साल की बेटी ने नराधम को सिखाया सबक