Pune Crime | कोणार्क एक्सप्रेस लूटपाट मामले में 2 गिरफ्तार

पुणे, संवाददाता। पिछले माह 26 अक्टूबर को पुणे (Pune Crime) के दौंड में मुंबई – भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai – Bhubaneshwar Konark Express Train) में लूटपाट (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया था। लोहमार्ग पुलिस (Lohmarg Police) ने इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता प्राप्त की है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किये गए हथियार और लुटा गया माल भी बरामद किया गया है। कुंजीर अहिर्या पवार (Kunjir Ahirya Pawar) (19, निवासी खडकी, दौंड, पुणे) व दीपक चंद्रकांत मुंगले (Deepak Chandrakant Mungle) (30, निवासी, भगतवाडी, करमाला सोलापुर) नामक इन आरोपियों को खड़की दौंड (Pune Crime) से गिरफ्तार किया है।
दौंड लोहमार्ग पुलिस (Daund Lohmarg Police) से मिली जानकारी के अनुसार पुणे – दौंड लोहमार्ग पर नानवीज (दौंड) रेल्वे फाटक के पास 26 अक्टूबर की रात सिग्नल की वायर तोड़कर कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई थी। इसके बाद लूटेरों ने ट्रेन में घुसकर मिनाक्षी शिवपुत्र गायकवाड (Meenakshi Shivputra Gaikwad) (25, निवासी रामवाडी, सोलापुर) व कल्पना विनायक श्रीराम (Kalpana Vinayak Shriram) (59, निवासी वालचंद कॅालेज के पास, सोलापुर) नामक महिलाओं के गले से एक लाख 55 हजार रुपए के जेवर लूटे थे।

उन्हें पकड़ने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे सोलापुर नई ऐसी राकेश गायकवाड़ (Rakesh Gaikwad) नामक यात्री पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले की छानबीन में जुटे लोहमार्ग पुलिस के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक ताराचंद सुडगे (Sub-Inspector Tarachand Sudge,), हवलदार सुनील कदम (Sunil Kadam), धनंजय वीर, मनोज सालवे, अजित सावंत, पुलिस नाईक सर्फराज खान, संतोष पवार, रमेश पवार, बनसोडे, प्रियांका खरात, वनिता समिंदर, एकनाथ लावंड आदि की टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Pune Crime | पुणे में पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी देने का झांसा देकर 1.16 करोड़ की ठगी; अरविंद बरके, गणेश बरके और नंदा बरके के खिलाफ FIR

Pune | मैसूर से हजरत निजामुद्दीन के लिए सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन, पुणे में रहेगा हॉल्ट