Pune Crime | पुणे के राजगुरुनगर में 19 वर्षीय युवती ने दत्त मंदिर में की आत्महत्या, परिसर में मची खलबली 

पुणे (Pune News)/राजगुरुनगर (Rajgurunagar News), 21 अगस्त : क्लास खत्म कर घर के लिए निकली  19 वर्षीय युवती  द्वारा दत्त मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की घटना पुणे (Pune Crime) जिले के राजगुरुनगर (Rajgurunagar) में घटी है।  इस घटना (Pune Crime) से पुरे परिसर में खलबली मच गई है।  मृतक युवती  का नाम अक्षदा अर्जुन वालुंज (Arjun Walunj) (उम्र 19, नि – वेताले, तहसील -खेड़ ) है। युवती ने आत्महत्या क्यों कि यह जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है।

 

इस मामले में युवती के पिता अर्जुन विट्ठल वालुंज (Arjun Vitthal Walunj) ने खेड़ पुलिस स्टेशन (Khed Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। खेड़ पुलिस (Khed Police) से मिली जानकारी के अनुसार अक्षदा व उसकी बहन वेताले के राजगुरुनगर में कंप्यूटर क्लास के लिए जाती थी । कंप्यूटर क्लास खत्म होने के बाद दोनों बहन वेताले जाने के लिए एसटी बस स्टैंड (ST Bus Stand) पर आई ।  इस दौरान अक्षदा ने बहन से कहा कि  वह सिटी जाकर आती है और वहां से चली गई।

अक्षदा की बहन ने चार घंटे तक इंतजार किया  लेकिन वह नहीं आई।  अक्षदा ने भीमा नदी के किनारे  नए पुल के पास दत्त मंदिर जाकर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची।  इसके बाद अक्षदा के घर वालों को घटना की जानकारी दी गई।

अक्षदा ने आत्महत्या क्यों कि यह बात अब तक समझ नहीं आई है।  मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर वर्षा रानी घाटे (Assistant Police Inspector Varsha Rani Ghate) कर रही है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के सांगवी से शॉकिंग करने वाली खबर ! पति ने पत्नी को दिया पागल होने की गोलियां

Pune Crime | पुणे के स्वारगेट के मुकुंदनगर में हाई प्रोफाइल परिवार दवारा बहू की प्रताड़ना; प्रीतम हसमुख जैन सहित चार लोगों पर केस दर्ज