Pune Crime | पुणे जिला परिषद में नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लोगों से 18 लाख की ठगी ;आर्मी से रिटायर नामदेव जायभाये गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | पुणे जिला परिषद में स्वास्थ्यकर्मी और ड्राइवर के रुप में नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लोगों से 18 लाख 13 हजार रुपए लेकर ठगी करने वाले को विमानतल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  गिरफ्तार आरोपी का नाम नामदेव कान्हु जायभाये (57, एयर फोर्स स्टेशन) है. जायभाये सेना से रिटायर हो चुका है. (Pune Crime)

 

इस मामले में अंबाजोगाई के एक 60 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना एयर फोर्स चौक में मार्च से अप्रैल 2013 के दौरान हुई थी.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के दामाद सेना में है.
उनकी सदन कमांड के तौर पर नियुक्ति हुई थी. उस वक्त 2013 में उनकी नामदेव जायभाये से पहचान हुई थी.
उस वक्त आरोपी एयर फोर्स इंटेलीजेंस स्कूल में कार्यरत था.
जायभाये ने कहा था कि वह उनके बेटे की नौकरी लगा देगा.
उसने शिकायतकर्ता से कहा कि पुणे जिला परिषद में स्वास्थ्यकर्मी, ड्राइवर व अन्य पदों की भर्ती निकली है.
इसके लिए डॉक्यूमेंट्स के साथ स्वास्थ्यकर्मी के लिए 3 लाख और ड्राइवर के लिए ढाई लाख देने के लिए कहा.
इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने अपने बेटे व अन्य 6 रिश्तेदारों की नौकरी के लिए
कुल मिलाकर 19 लाख 50 हजार रुपए जायभाये को दिए. (Pune Crime)

 

लेकिन वह नौकरी नहीं लगा पाया तो शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगे.
आरोपी ने 19 लाख रुपए का चेक दिया. लेकिन उसके एकाउंट में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस कर गया.
उससे जब इस बारे में पूछा गया तो उसने 1 लाख 37 हजार रुपए वापस किए. लेकिन बाकी पैसे वापस नहीं किए.
शिकायतकर्ता ने फिर से पूछा तो उसने बांड पेपर पर 3 महीने में पैसे वापस करना लिखकर दिया.
इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को नोटिस भेजकर कहा कि शराब पिलाकर चेक लिया और बांड लिखवाया है.
इसके बाद उसने अब पुलिस से शिकायत की है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लहाने मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | 18 lakh fraud of 7 people with the lure of getting a job in pune zilla parishad namdev jaibhai retired from the army arrested

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pashan Lake | पुणे मनपा का झटका, पाषाण तालाब से सटे गार्डन में प्रेमी युगलों को नो एंट्री (Video)

 

Pune Pimpri Crime | प्रेम संबंध में शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की सुपारी देकर रास्ते से हटाया

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा