Pune Crime | हथौड़ी से सिर में मारकर 17 वर्षीय किशोर की हत्या

पिंपरी : Pune Crime | हथौड़ी से सिर में मारकर एक 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या किये जाने की वारदात पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) से सटे मावल तालुका के तलेगांव दाभाड़े में सामने आयी है। बुधवार की मध्यरात्री नेशनल हेवी कंपनी के पास इस युवक की लाश पायी गई। शुरू में उसके सिर में घाव देखकर माना जा रहा था कि सिर में गोली मारकर यह हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह हत्या सिर में हथौड़ी के नुकीले हिस्से से मारकर किये जाने की बात साबित (Pune Crime) हुई है।

 

इस बारे में स्थानीय तलेगांव दाभाड़े पुलिस (Local Talegaon Dabhade Police) से मिली जानकारी के अनुसार, मरनेवाले किशोर की पहचान दशांत अनिल परदेशी (Dashant Anil Pardeshi) (17, निवासी तलेगांव दाभाडे, मावल, पुणे) के रूप में हुई है। इस बारे में उसके पिता अनिल परदेशी ने तलेगांव दाभाड़े पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आज सुबह यह वारदात उजागर होने के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनमें एक परदेशी का रिश्तेदार रहने और उन्होंने वारदात स्वीकार किये जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है। बताया जा रहा है कि एक दूसरे को खुन्नस देने से जारी विवाद में यह वारदात हुई है।

 

पुलिस (Police) ने बताया कि, बुधवार की रात दशांत अपनी बाइक घर से बाहर गया। देर रात तक वह घर नहीं आया। इसलिए जब उसके परिजन उसे खोजने निकले तो दशांत का शव नेशनल हैवी कंपनी के पास उसका शव पुलिस थाने (police station) से कुछ ही दूरी पर मिला। दशांत के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उसकी रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि दशांत को गोली नहीं मारी गई थी बल्कि किसी कठोर वस्तु से मारा गया था। दशांत पर हमला किसने और क्यों किया, इसकी जांच के बाद तालेगांव पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। इसमें का मुख्य आरोपी दशांत का रिश्तेदार है। खुन्नस देने के कारण को लेकर कई दिनों से उनका विवाद जारी था। इसी के चलते आरोपी ने दशांत पर हथौड़ी का पिछला नुकीला सिरा उसके सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

 

 

Murder in Kolhapur | पैसों के सामने दोस्ती हार गई; कोल्हापुर में तीन लोगों ने अपने ही दोस्त की हत्या की, लाश देख दंग रह गई पुलिस!

 

Pune Crime | 50 लाख का रंगदारी मामला! सुधीर रामचंद्र आल्हाट को पुणे क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार; सूचना अधिकार कार्यकर्ता सहित सुभाष उर्फ अण्णा जेऊर, निलेश जगताप, विवेक कोंडे के खिलाफ FIR