Pune Crime | सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने के कारण 14 वर्षीय वाहनचालक की मृत्यु, मुंढवा इलाके की घटना

पुणे : तेज रफ्तार जा रहे वाहन का मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क (Pune Crime) किनारे लगे नींबू के पेड़ से टू व्हीलर टकरा गई। इस हादसे में 14 वर्षीय वाहनचालक की मौत हो गई। उसके साथ सफर करनेवाला यात्री घायल (Pune Crime) हो गया।

 

निखिल नितीन पेटकर (Nikhil Nitin Petkar) (उम्र 14, नि. गुरुकृपा सोसायटी, केशवनगर, मुंढवा) की हादसे में मृत्यु (Death) हो गई है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निखिल पेटकर नाबालिग है और अपने दोस्त सुमित सुजीत बरनवाल (Sumit Sujit Barnwal) (उम्र 16, नि. गुरुकृपा सोसायटी, केशवनगर, मुंढवा) के साथ जा रहा (Pune Crime) था।

 

दोपहर साढे तीन बजे के आसपास कल्याणी बंगला रोड (Kalyani Bungalow Road) के मोड़ पर उसका नियंत्रण छूट गया और नींबू के पेड़ से टकरा गया। इसमें निखिल के सिर व मुंह पर गंभीर चोट लगी। इसमें उसकी मृत्यु हो गई। इसके साथ ही सुमित बरनवाल घायल हो गया।

 

Gopichand Padalkar | शरद पवार वरिष्ठ लेकिन श्रेष्ठ नहीं, देवेंद्र फडणवीस ऐसे-ऐसे 10-20 पवार अपनी जेब में लेकर घूमते हैं- गोपीचंद पडलकर

Manjit Singh Virdi Foundation | मनजीत सिंग विरदी फाउंडेशन की ओर से महिला दिन के अवसर पर ‘उन’ महिलाओं को दिखाई गई ‘गंगूबाई काठियावाडी’ फिल्म

Pune | अंगदान के बारे में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत: डॉ साबले

Pune Crime | डेढ करोड़ की ठगी मामले में मैप्स इंडस्ट्रीज इंडिया प्रा. लि., ओम इंटरप्राइजेज के मालिक सचिन धनशेट्टी सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Pune Crime | खेत में पानी देने पर हुई लड़ाई में भाईयों के बीच मारपीट और हत्या की कोशिश, हडपसर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार