Pune Crime | पुणे के कोरेगांव पार्क में नौकरी देने का लालच देकर नागरिक से 11 लाख की धोखाधड़ी, एक पर FIR 

पुणे (Pune News), 19 अगस्त : बैंक सहित रेलवे, एम्युनेशन फैक्ट्री में लड़कों को जॉब लगाने का लालच देकर एक नागरिक के साथ लाखों रुपए की ठगी (Fraud) करने की घटना  पुणे (Pune Crime) से सामने आई है।  यह घटना पुणे (Pune Crime) में फरवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच कोरेगांव पार्क (Koregaon Park) में घटी।  इस मामले में एक सीनियर सिटीज़न (senior citizen) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन (Koregaon Park Police Station) में केस दर्ज कराया है।

 

शिकायत के आधार पर पीटर मैन्यअरल संसार (Peter Manearl Sansar) (नि – सत्यम श्रीनिटी, वडगाव शेरी ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में नानासाहेब जमनराव भारुड़ (Nanasaheb Jamnarao Bharud) (उम्र 60, नि – साईंनगर, कोंढवा बुद्रुक ) ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन (Koregaon Park Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी (Fraud) का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों के बेटे को आरोपी ने बैंक सहित रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगाने का लालच दिया था।  इसके अनुसार उसने कुछ लोगों से  समय-समय पर पैसे स्वीकार किये थे।  करीब 11 लाख 16 हज़ार रुपए लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगवाई।

शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास होते ही उन्होंने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।  मामले की जांच कोरेगांव पार्क पुलिस (Koregaon Park Police) कर रही है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार