Pune Crime | पुणे के हड़पसर में निर्माण कंस्ट्रक्शन दवारा 1 करोड़ की ठगी, 6 लोगों पर FIR 

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : Pune Crime | निर्माण कार्य प्रोजेक्ट (construction work project) में लिए गए फ्लैट का रजिस्ट्रेशन  सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कराये जाने के बावजूद फ्लैट को क़ानूनी रूप से कब्जे में नहीं दिया  गया।  साथ ही घर के कब्जे के लिए अधिक रकम मांगकर जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की ठगी (Fraud) करने की घटना पुणे में सामने आई है।  इस मामले में पुणे (Pune Crime) के भंडारकर रोड स्थित निर्माण कंस्ट्रक्शन सहित 6 लोगों के खिलाफ कोथरुड पुलिस स्टेशन (Kothrud Police Station) में दो अलग अलग केस दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में सुजीत शशिकांत अग्रवाल (Sujit Shashikant Agarwal) (उम्र 48, नि – कुमार शांतिनिकेतन, बाणेर-पाषाण लिंक रोड, पुणे ) ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस (Police) ने निर्माण कंस्ट्रक्शन (अभिजीत कोर्ट, भंडारकर रोड, पुणे ) , अभिजीत रामनाथ गुंजाल, विजया रामनाथ गुंजाल (नि – गणंजय सोसायटी, कोथरुड ) , अबोली रामनाथ गुंजाल (नि -भंडारकर रोड ), अकलकुंटे (नि – हिंगने मला, ससाने नगर, हडपसर ) , नखाते (नि – हिंगने मला, ससाने नगर, हडपसर ) के खिलाफ महाराष्ट्र ठेवीदार हितसंबंध अधिनियम (Maharashtra Contractor Interest Relations Act) 3, 4 के तहत केस दर्ज किया गया है।यह घटना 2014 से 2021 के बीच घटी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुजीत अग्रवाल के भाई विवेक अग्रवाल (Vivek Agarwal) विदेश में है और उन्हें पुणे में फ्लैट लेना था।  इसलिए शिकायतकर्ता ने निर्माण कंस्ट्रक्शन के हड़पसर स्थित औदुंबर प्रोजेक्ट (audumbar project) में फ्लैट लिया।  इसके लिए उन्होंने स्टेट बंद का डीडी दिया।  फ्लैट को सब रजिस्ट्रार कार्यालय हवेली नंबर 13 में रजिस्टर कराया गया। साथ ही फ्लैट खरीदने का टीडीएस विवेक अग्रवाल (TDS Vivek Agarwal) ने भर।

आरोपियों ने आपसी सांठगाठ से शिकायतकर्ता के फ्लैट का फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स (fake document) तैयार कर उसे सही बताकर फ्लैट को गैर क़ानूनी रूप से अपने कब्जे में ले लिया।

शिकायतकर्ता ने जब फ्लैट पर कब्ज़ा मांगा तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी।

साथ ही कहा कि फ्लैट पर कब्ज़ा चाहिए तो 40 लाख रुपए देने होंगे।  इस तरह से आरोपियों ने 99 लाख 62 हज़ार 720 रुपए की ठगी (Fraud)  की।  आगे की जांच कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) कर रही है।

 

 

Bribe News | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 90 हज़ार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कार्यालय के सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार एंटी क्रप्शन के जाल में

Pune Local Train | मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी वही नियम; 2 डोज लेने के बाद लोकल में सफर की परमिशन