Pune | 6 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप ! पारनेर की तहसीलदार ज्योति देवरे के खिलाफ लोकायुक्त के पास शिकायत दर्ज 

पुणे (Pune News), 31 अगस्त : Pune | लोक सेवक पद (Public Servant Post) का दुरुपयोग कर 5 करोड़ 94 लाख 96 हज़ार 72 रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए (Pune) पारनेर के तहसीलदार ज्योति देवरे (Tehsildar Jyoti Deore) के खिलाफ राज्य लोकायुक्त (State Lokayukta) के समक्ष सोमवार को शिकायत दर्ज कराई गई।

 

यह शिकायत राहुल झावरे, संदीप चौधरी, ज्ञानेश्वर लंके व सुहास सालके ने ऐड. असीम सरोदे, ऐड, अजीत देशपांडे और ऐड, अक्षय देसाई के जरिये की है।  राज्य के लोकायुक्त पद पर न्यायाधीश विद्याधर कानडे (Vidyadhar Kande) की नियुक्ति होने के बाद यह पहला मामला है। इसकी जानकारी देने के लिए ऐड, सरोदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

उन्होंने बताया कि देवरे जब धुले में  अपर तहसीलदार के रूप में कार्यरत थी तब उन्होंने नगरपालिका (Municipality) की 48. 65 एकड़ जमीन को लेकर एक हज़ार करोड़ रुपए का भ्रस्टाचार किया था।

देवरे दवारा किये गए भ्रस्टाचार के सबूत याचिका के साथ दायर करते हुए शिकायतकर्ताओं ने संयुक्त जांच समिति में विभागीय आयुक्त नाशिक के पास दायर रिपोर्ट का आधार लिया है।

नगरपालिका के 48. 65 एकड़ जमीन को लेकर 1000 करोड़ का भ्रष्टाचार

अपर तहसीलदार धुले के खिलाफ किशोर मोहनलाल बाफना (Kishore Mohanlal Bafna) दवारा दर्ज अपील से संबंधित डॉक्युमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण है। इससे साफ होता है कि ज्योति देवरे ने नगरपालिका  की 48. 65 एकड़ जमीन को लेकर एक हज़ार करोड़ रुपए का भ्रस्टाचार किया था।

सोसायटी के सदस्यों की गैरकानूनी जमीन

धुले के अपर जिलाधिकारी ने अपनी जांच में पहले मुद्दे में उसका जिक्र किया है।  धुले शहर के सर्वेक्षण नंबर 501 और 502, उदयनमुख  सामुदायिक शेत सोसायटी के सदस्यों को जमीन वितरित की गई।  ऐसे होने के बावजूद पाया गया  कि  48. 65 एकड़ जमीन को सरकारी जमीन का नाम दिया गया था.

लेकिन इसके बाद भी धुले के तहसीलदार के रूप में ज्योति देवरे ने 3 अक्टूबर 2017 को आदेश जारी कर सोसायटी  के सदस्यों की जमीन मंजूर कर ली।

 

 

 

 

Pune | पुणे के चिंचवड़ में दिन में साहूकारी, शाम को चाइनीज गाडी लगाना और फिर रात में सेंधमारी