Pune Corporation | लोहगांव के पठारे बस्ती में 2 अवैध इमारत पर चला मनपा का हथौड़ा

पुणे (Pune News) : मनपा (Pune Corporation) के निर्माण विभाग (Construction Department) ने लोहगांव (Lohegaon) स्थित पठारे बस्ती में अवैध रूप से बने दो पांच मंजिली इमारत को  (Pune Corporation) गिरा दिया। इस कार्रवाई में लगभग 6000 स्कॉयर फुट का क्षेत्र खाली किया गया है।

 

पठारे बस्ती के खेती की जमीन पर दो पांच मंजिली इमारत (Building) का काम शुरू था। इन दोनों बिल्डिंग के स्लैब और बिजली का काम किया गया था। खेती की जमीन पर निर्माण नहीं किया जा सकता, इसलिए मनपा (Pune Corporation) ने निर्माण विभाग ने दोनों बिल्डिंग के मालिक को नोटिस भेजा था। लेकिन इस नोटिस को नजरअंदाज करते हुए बिल्डर ने काम शुरू रखा।

 

इसलिए निर्माण विभाग (Construction Department) ने पुलिस बंदोबस्त (Police Settlement) में कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए जॉ कटर के साथ दो बुलडोजर, 3 ब्रेकर और गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। साथ ही अभियंता  खलाटे (Engineer Khalate) और पाथरकर (Patharkar) के नेतृत्व में मजदूर की फौज ने बिल्डिंग के स्लैब तोड़ गिराया।

 

 

 

———————————————————————————————————————————————–

 

Pune Corporation | राज्य सरकार मनपा में शामिल हुए 34 गांवों के जीएसटी व स्टाम्प ड्यूटी के 1100 करोड़ रुपये दे; मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने की मांग

पुणे (Pune News) : राज्य सरकार (State Government)  के पास मनपा (Pune Corporation) में शामिल किए गए 34 गांवों के जीएसटी (GST), स्टाम्प ड्यूटी (Stamp Duty) का कुल मिलाकर 11 सौ करोड़ रुपये बकाया है। यह जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने (Hemant Rasne) ने दी है। ये पैसे मिले इसके लिए राज्य सरकार से लगातार फॉलोअप लिया जा रहा है, ऐसा भी स्पष्ट (Pune Corporation) किया। स्थायी समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रासने ने इस संदर्भ में जानकारी दी। राज्य सरकार (State Government) की ओर से बड़े पैमाने पर मनपा के हिस्से का पैसा आना बाकी है, ऐसा दावा किया। मनपा (Municipality) की सीमा में 4 साल पहले 11 गांव और हाल ही में 23 गांव शामिल हुए हैं।