Pune Corporation | 23 गांवों की विकास योजना पर शहर के जनप्रतिनिधि सुझाव दें : उपमुख्यमंत्री अजित पवार

पुणे (Pune News) : Pune Corporation | मुख्यमंत्री ने कल ही पीएमआरडीए (PMRDA) को विकास रूपरेखा पब्लिश (Development Profile Publish) करने की अनुमति दी है। पुणे (Pune) ही नहीं बल्कि आसपास के जिले का अगले 50 वर्षों के बारे में सोचकर यातायात, शिक्षा, उद्योग, पर्यावरण आदि बातों का विचार कर इस रूपरेखा में किया गया है। मनपा (Pune Corporation) में शामिल किए गए 23 गांवों को लेकर पुणे के जन प्रतिनिधि को इसमें कोई सुझाव देना है तो वो दें। शहर के हित के बारे में सोचते हुए इसमें कोई राजनीति न हो यही हमारी भूमिका है, ऐसा उपमुख्यमंत्री व पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा।

 

पुणे मेट्रो (Pune Metro) का वनाज से आइडियल कॉलोनी मेट्रो का ट्रायल रन (Pune Metro Trail Run) आज अजित पवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए इस बात पर स्पषटीकरण दिया। पवार ने कहा कि पीएमआरडीए राज्य का सबसे बड़ा और देश का तीसरा सबसे बड़ा नगर विकास प्राधिकरण (Urban Development Authority) बना है। भविष्य में अगले 50 वर्षों का विचार करते हुए यह योजना तैयार किया है विकास लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है। इसलिए इसमे राजनीति न करते हुए यह तेज रफ्तार से कैसे पूरा होगा, इसके लिए कोशिश करना की महाविकास आघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt) की नीति है।

 

लोकतंत्र (Democracy) में सभी को अपनी राय रखने का अधिकार है 23 गांव के साथ साढ़े 11 हजार किमी क्षेत्रफल का विचार कर विकास की रूपरेखा तैयार किया गया है। इसमे 10 मेट्रो रूट, 2 रिंग रोड, 11 बिजनेस हब, शैक्षणिक संस्थान, क्रीडा विद्यापीठ, संशोधन संस्था, क्रीडा संकुल जैसे विविध बातों का इसमे विचार किया गया है। पुणे (Pune) के जन प्रतिनिधि की इसे लेकर कोई सुझाव हो तो इसमें कुछ गलत नहीं है। महापौर मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने भी कल बैठक में इस मुद्दे पर कहा है। सांसद बापट व अन्य कुछ जन प्रतिनिधियों का कुछ सुझाव हो तो वो बताएं। रूपरेखा को लागू करने से पहले इन सुझावों पर निश्चित ही विचार किया जाएगा, ऐसा पवार ने स्पष्ट किया।

 

हाल ही  में 23 गांव को पुणे मनपा (Pune Corporation) में तैयार किया गया है। मनपा कानून (municipal law) के अनुसार इन गांवों के विकास की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी मनपा की है। पीएमआरडीए ने 23 गांवों की जो रूपरेखा तैयार की है वो मनपा को दे। मनपा उस पर आगे की कार्यवाही करेगी, ऐसी भूमिका मनपा में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की है।

इस पृष्ठभूमि पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) द्वारा स्पष्टीकरण देते हुए भाजपा की मांगों को कात्रज का घाट दिखाने की बात कही जा रही है।

 

 

Shivraj Paswan | मेयर की गोली मारकर हत्या, सामने आया भाजपा विधायक का कनेक्शन

Pune Crime | पुलिस आयुक्तालय के बड़े अधिकारी के नाम पर आरटीआई कार्यकर्ता से हफ्ता देने की मांग ; दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार