Pune Corona | पुणे में एक ही सोसायटी के 32 रहवासी कोरोना से संक्रमित,बच्चे- बूढ़े सभी शामिल; सोसायटी हुई सील

पुणे / पिंपरी : पुणे समाचार – Pune Corona | महामारी कोरोना के संक्रमण का प्रकोप कम होने के बीच ही पुणे (Pune Corona) के पिंपरी चिंचवड़ शहर स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसायटी में 32 रहवासी संक्रमित पाए जाने से खलबली मच गई है। 21 से 27 अगस्त के बीच ये संक्रमित मिले हैं। इसके बाद पिंपले सौदागर में रहाटणी – कोकणे चौक स्थित एक सोसायटी को सील कर दिया गया है। यहाँ के सभी रहवासियों की कोरोना टेस्ट के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है।

पिंपले सौदागर – रहाटणी कोकणे चौक की एक बड़ी हाउसिंग सोसायटी है जिसमें 200 से ज्यादा फ्लैट्स है। 21 अगस्त को यहां 3, 22 अगस्त को 2, 23 अगस्त को 4, 24 अगस्त को 2, 25 अगस्त को 2, 26 अगस्त को 6 और 27 अगस्त को एक ही दिन में 13 रहवासी कोरोना से संक्रमित पाए गए। एक ही सोसायटी में कोरोना के 32 मरीज मिलने से खलबली मच गई है। सभी रहवासियों का पिंपरी चिंचवड़ मनपा की ओर से एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।

 

इस बारे में मनपा के सहायक स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे ने कहा कि, रहाटणी कोकणे चौक की एक सोसायटी में कोरोना के मरीज मिले हैं। 21 से 27 अगस्त के बीच इस सोसायटी के 32 रहवासियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस पूरी सोसायटी को मनपा की ओर से सील कर दिया गया है और यहां कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। संक्रमित रहवासियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उनके संपर्क में आनेवाले सभी लोगों की टेस्ट की जा रही है। फिलहाल सभी को क्वारंटाईन में किया गया है और पूरे हालातों पर चिकित्सा विभाग नजर रखे हुए है।

 

Crime News | ‘दोस्तों माफ करना, दुनिया को गुडबाय करने का समय आ गया’, फेसबुक पोस्ट कर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की

Dhule | महाराष्ट्र के धुले में वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी ने की आत्महत्या, एसटी निगम पर आरोप