Pune | सीसीटीवी खरीद मामले की जांच के लिए समिति का गठन

पुणे (Pune News) : Pune | समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए सरकारी छात्रावासों (Government Hostel) के लिए सीसीटीवी (CCTV) और उससे जुड़े उपकरणों की खरीद में हो रही अनियमितताओं को गंभीरता से लिया है। इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति (Member Inquiry Committee) का गठन किया (Pune) गया है।

 

इस खरीद के समय सभी नियमों को ताक पर रखकर ज्यादा दर पर किया गया था। इसकी कीमत करीब 50 से 55 लाख रुपये बताई जा रही है। खरीद सतारा के एक ठेकेदार ने की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे (Dr. Prashant Naranware) ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

 

संयुक्त आयुक्त भारत केंद्रे (Joint Commissioner Bharat Kendra) की अध्यक्षता वाली समिति में उपायुक्त अंकुश खेतमालिस (Deputy Commissioner Ankush Khetmalis), लेखा अधिकारी उदय लोकपल्ली (Accounts Officer Uday Lokpally) और संयुक्त लेखा अधिकारी विलास मारणे (Joint Accounts Officer Vilas Marane) शामिल हैं।

 

 

 

———————————————————————————————————————————————

 

Pimpri Chinchwad | बजाज ने पिंपरी मनपा को दिए कोविशील्ड वैक्सीन के 1 लाख डोज

पिंपरी, संवाददाता। बजाज कंपनी ने पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) को कोरोना प्रतिबंध कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) की 1 लाख खुराक दी है। इसके बाद मनपा के पास टीकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और मनपा ने नागरिकों से टीकाकरण (Vaccination) कराने की अपील की है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) और बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited) द्वारा उपलब्ध कराए गए कोविशील्ड टीकों का टीकाकरण (Pimpri Chinchwad) आज से शुरू हो गया है।

Pimpri Chinchwad | प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने का फैसला