Pune | भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ विकास के लिए समिति गठित

पिंपरी : Pune | भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ व परिसर के विकास व सुशोभीकरण कार्य के लिए 100 करोड़ रुपए की बृहत विकास रूपरेखा तैयार करने के लिए समिति गठित करने का फैसला राज्य सरकार (State government) ने किया है। विजयस्तंभ व परिसर के विकासकामों को गति देने के लिए भूमि अधिग्रहण (land acquisition) तत्काल करने, 30 फीसदी निधि तत्काल वितरित करने के निर्देश सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने 1 जनवरी शौर्य दिन पर अभिवादन कार्यक्रम (greetings program) के आयोजन व नियोजन के लिए आयोजित (Pune) बैठक में दिए। इस फैसले का स्वागत करते हुए पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) के आंबेडकरी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

 

पिंपरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक (Dr. Babasaheb Ambedkar Chowk) में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक विलास लांडे (Vilas Lande) भी शरीक हुए। भीमा कोरेगांव संघर्ष समिति अध्यक्ष और भीमा कोरेगांव हमला मामले की प्रथम शिकायतकर्ता अनिता सावले व अंजना गायकवाड के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर मेहनतकशों के नेता बाबा कांबले, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले गट महाराष्ट्र के सचिव बालासाहेब भागवत, बहुजन सम्राट सेना के अध्यक्ष संतोष निसरगंध, आरपीआई ट्रांसपोर्ट इकाई के अध्यक्ष अजीज शेख, शिवशंकर उबाले, नीलेश निकालजे, बलीराम काकडे, राम बनसोडे, हाजी गुलाम रसूल, तन्वीर शेख, भारत मिरपगारे, गणेश अडगले, अजय लोंढे समेत आंबेडकरी आंदोलन के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक विलास लांडे (Former MLA Vilas Lande) ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt.) द्वारा लिया गया निर्णय आंबेडकरवादी समुदाय के साथ न्याय है। सरकार ने उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित करने का काम किया। विजयस्तंभ को भविष्य में एक राष्ट्रीय स्मारक बनने की जरूरत है। पूर्व विधायक लांडे ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार प्रयास करेगी। बाबा कांबले ने कहा कि विजयस्थंभ एक ऐतिहासिक घटना है। यह लाखों अनुयायियों के लिए प्रेरणा का स्थान है। इस जगह पर हर साल लाखों अनुयायी आते हैं। इस स्थान पर समाजसेवी, विभिन्न संगठन आने वाले अनुयायियों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन अब राज्य सरकार ने पहल की है। बाबा कांबले ने कहा कि आगे की कार्रवाई तुरंत करने की जरूरत है। अनीता सावले ने कहा कि भीम ने कोरेगांव मामले में पहली याचिका दायर की थी। उस पर फैसला अभी बाकी है, उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही सरकार ने हाल ही में जो फैसला लिया है, उसका स्वागत है। अम्बेडकर के अनुयायी बार-बार इसका अनुसरण कर रहे थे, यह उनकी जीत है। अंजना गायकवाड़ ने कहा कि भीमा कोरेगांव दंगों के आरोपियों की गिरफ्तारी पर अभी तक सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

 

 

 

Former MP Gajanan Babar | पूर्व सांसद गजानन बाबर ऑल इंडिया फेयर प्राईस शॉप डीलर्स फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बनें 

 

BJP-MNS Alliance | पुणे मनपा के लिए भाजपा-मनसे के बीच गठबंधन नहीं? राज ठाकरे ने स्पष्ट की भूमिका

 

Pune News | सदर्न कमान वार मेमोरियल में मनाया गया विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि