Pune | मोबाईल टॉवर पर संपत्ति कर निर्धारण के गठित हुई समिति 

पिंपरी : Pune | नगर निगम (Municipal Corporation), नगर परिषद (Municipal Council) की सीमाओं के भीतर मोबाइल टावरों (mobile tower) पर लगने वाले संपत्ति कर (property tax) में एकरूपता और सामंजस्य लाने के उपाय करने का फैसला राज्य सरकार (State Government) ने किया है। इसके लिए प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग (urban development department) की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया (Pune) है।

 

राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार विभिन्न नगर पालिका एवं नगर परिषद सीमाओं में मोबाइल टावरों पर लगने वाला संपत्ति कर अलग-अलग है। इसमें एक समानता लाने और अवैध टॉवर अधिकृत करने की कार्य पद्धति तय करने के लिए शासन स्तर पर समिति गठित करने का मामला शासन के विचाराधीन था। तद्नुसार उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

नगर विकास विभाग (दो) के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में गठित इस समिति में सदस्य के रुप मे राजस्व विभाग (Revenue Department) के अपर मुख्य सचिव के प्रतिनिधि, ग्राम विकास विभाग (Rural Development Department) के अपर मुख्य सचिव के प्रतिनिधि, सूचना व तकनीक विभाग (technology department) के प्रधान सचिव के प्रतिनिधि, नगर विकास विभाग (एक) के प्रधान सचिव के प्रतिनिधि, लोकनिर्माण विभाग (Public Works Department) के सचिव के प्रतिनिधि, टेलीकॉम कंपनियों के विशेष निमंत्रित प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है। वहीं समिति के सदस्य सचिव के रूप में नगरपरिषद प्रशासन निदेशालय के आयुक्त तथा निदेशक की नियुक्ति की गई है।

 

राज्य सरकार द्वारा गठित यह समिति ऐसे फील्ड अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को, जो चर्चा के लिए आवश्यक हो, आमंत्रित कर सकती है। समिति को राज्य में मोबाइल टावरों पर लगाए गए आयकर में सूसूत्रीकरण करने के साथ-साथ पिछले बकाया की समीक्षा करने, अवैध मोबाइल टावरों को अधिकृत करने की प्रक्रिया और उसकी अवधि तय करने, एक्सेस शुल्क पर दिशानिर्देश तय करने और बहाली शुल्क तय करने का काम सौंपा जाएगा। समिति द्वारा इस संबंध में उपाय सुझाए जाने के बाद 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। बहरहाल इस समिति के गठन के बाद पुणे (Pune), पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) समेत समस्त राज्यभर में अवैध मोबाइल टॉवर्स का मसला हल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

 

Pune Crime | पति का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा रही पत्नी की हादसे में मौत

 

Pune News | इनोवेटिव वर्ल्ड स्कूल में सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक का त्रिवेणी संगम: ब्रिगेडियर बिष्ट