Pune | स्वच्छ वाघोली, सुंदर वाघोली के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

पुणे : Pune | शनिवार को वाघोली (Wagholi) स्थित मैनहटन, फुलमला, स्काईलाईट रोड पर स्थित सभी सोसायटी के मेंबर के साथ मिलकर हवेली तालुका भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के अध्यक्ष अनिल सातव पाटिल (Anil Satav Patil) ने स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाया। हाथों में झाड़ू लिए वे खुद सड़क पर सफाई करते नजर (Pune) आए।

 

वाघोली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पीएमसीएच (PMCH) के 40 स्वच्छता वर्कर के साथ ही 4 कचरा संकलन गाड़ी और जेसीबी की मदद से महास्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। आगे से लोग यहाँ पर कचरा न जमा करे इसके लिए सीसीटीवी (CCTV) व सूचना बोर्ड (Information Board) लगाने की भी प्लानिंग है।

 

पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के साथ ही अनिल सातव पाटिल फाउंडेशन (Anil Satav Patil Foundation) की ओर से कचरा मुक्त गांव (Garbage Free Village) करने के लिए जोरदारपणे कोशिश जारी है। इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक शंकर जगताप (Shankar Jagtap),  स्वास्थ्य  निरीक्षक हनुमंत काले (Hanumant Kale), सुरेश उबाले (Suresh Ubale),  आकाश नरसिंग (Akash Narsing), रामकृष्ण सातव पाटिल (Ramkrishna Satav Patil), सुनील जाधवराव (Sunil Jadhavrao), अनिल सातव पाटिल (Anil Satav Patil), परिसर के सोसायटी धारक व सफाई कर्मचारियों ने सफाई की।

 

हवेली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल सातव पाटिल का कहना है कि हम आगे आते हैं तो प्रशासन भी कैसे मदद करती है इसका सुंदर व स्वच्छ उदाहरण देखने को यहाँ मिल रहा है। हमने मैनहटन, फुलमला और स्काईलाइट रोड पर स्थित सोसायटी के मेंबर के साथ ही पीएमसीएच के 40 वर्कर के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत  (Pune) की है। प्रशासन को साथ में लेकर खुद स्वच्छता कर एक मॉडल तैयार करना ही हमारा उद्देश्य है।

 

 

Income Tax Raid On Yashwant Jadhav House | मनी लॉन्ड्रिंग! यशवंत जाधव के घर आयकर विभाग का छापा; 24 घंटे से अधिक समय तक छानबीन

Coronavirus Restrictions Removed Soon In Maharashtra | राज्य में सभी प्रतिबंध हटेंगे; आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसला