Pune: चितले बंधू अपने कर्मचारियों के लिए बना रहा घर; बिल्डिंग का भूमिपूजन हुआ संपन्न

पुणे : ऑनलाइन टीम- कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आने के बाद से दुनिया में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। जहां भी जाएं वहां असुरक्षा का डर है। ऐसे में बेघर या झुंड बना कर रहने वाले नागरिकों के लिए स्थिति और भी खराब है। कोरोना वायरस के संकट के दौरान अपने कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी कंपनियां तरह-तरह की सुविधाएं दे रही हैं। जितना हो सके घर से काम करने की सुविधा दे रही है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

इसी तरह पुणे के मशहूर चितले बंधू ने भी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाए हैं। कोरोना वायरस संकट के दौरान अपने कर्मचारियों को सुरक्षित घर मुहैया कराने के लिए नई बिल्डिंग बना रहा है। इस बात की जानकारी चितले ग्रुप के इंद्रनील चितले ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि रविवार को भवन का शिलान्यास किया गया।

इंद्रनील चितले ने अपने ट्वीट में कहा कि हमारी कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवास का शिलान्यास कल किया गया। कोरोना संक्रमण ने हमारी पूरी जीवनशैली को बदल कर रख दिया है। इसलिए हमें अपने काम करने के तरीके और अपने निवास स्थान में आधुनिक बदलाव करने की जरूरत है। इंद्रनील चितले ने कहा कि इन बिल्डिंग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सुरक्षित आवास प्रदान किया जाएगा।

 इस परियोजना के बारे में अभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान चितले बंधुओं की पहल की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। कई लोगों ने इंद्रनील चितले के ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।