Pune | दौंड में बोलेरो व बाइक में भीषण सड़क दुर्घटना ; एक की मौके पर ही मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी 

खोर : Pune | दौंड (Daund) तालुका के खोर के खोपडा-राजुरीपाटी के पास बलेरो व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर (Balero – Bike collision) में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।  इस घटना में संभाजी अंबर शिंदे (Sambhaji Amber Shinde) (उम्र 20, नि – देउलगांवगाड़ा ) की मौत हुई है।  जबकि माणिकराव माने (Manikrao Mane) (उम्र 22, नि – खोर, तालुका – दौंड ) व बाइक चला रहे सतीश गुलाब ठोंबरे (Satish Gulab Thombre) (उम्र 26 वर्ष, नि – रिसे-पिसे ) गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. 7 नवंबर की रात 8. 30 बजे यह घटना (Pune) हुई।  इस घटना में बोलेरो चालक राजेंद्र  बंसीलाल डोंबे (Rajendra Bansilal Dombe) (उम्र 26, नि – खोर,तालुका – दौंड ) बाल-बाल बच गए है।
बोलेरो गाड़ी खोर की दिशा दे तेज़ गति से आ रही थी।  इसी दौरान बाइक पर तीन लोग भांडगांव की दिशा में जा रहे थे।  राजुरीपाटी के पास खोपड़या के पास आने पर तेज़ गति से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर (Accident) मार दी।  यह घटना इतनी भीषण थी कि बाइक में सवार संभाजी शिंदे की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।  जबकि माणिकराव माने और सतीश ठोंबरे हवा में उड़ते हुए सड़क के किराने जाकर गिरे।

 

ग्रामीणों ने तीनों को भांडगांव के शिवमंगल हॉस्पिटल (Shivamangal Hospital) लेकर गए।  हॉस्पिटल दवारा उपचार करने से मना करने पर सरकारी एम्बुलेंस से लोणी कालभोर (Loni Kalbhor) के विश्वराज हॉस्पिटल (Vishwaraj Hospital) ले जाया गया।  जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

 

बोलेरो चालक शराब के नशे में था।  दुर्घटना (Accident) के बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया।  लेकिन पिंपळाचीवाड़ी के नागरिकों की सतर्कता से बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया गया।  इस मामले में यवत पुलिस स्टेशन (Yavat Police Station) में बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर नारायण पवार (Police Inspector Narayan Pawar) के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार गणेश कर्चे (Police Constable Ganesh Karche) व रमेश कदम ( Ramesh Kadam) कर रहे है।

 

ST Workers Strike | पुणे की लाल परी को लगा ब्रेक! विभाग के ST की सभी परिवहन ठप ; दिवाली के बाद गांव से वापस लौटने वालों का बुरा हाल