Pune | पुणे में रात दस बजे के बाद नाकाबंदी; गणेश दर्शन के लिए भीड़ बढ़ने के कारण बिना वजह घूमने वालों से होगी पूछताछ
पुणे, 16 सितंबर : Pune | गौरी के साथ-साथ पांच दिन के गणपति का विसर्जन होने के बाद मंगलवार से सड़क पर भीड़ बढ़ गई है। रात दस बजे के बाद शहर के हर पुलिस स्टेशन (police station) की सीमा में नाकेबंदी की शुरुआत की गई है। शहर (Pune) के मुख्य क्षेत्रों में भक्तों की अधिक भीड़ होने की वजह से इन क्षेत्रों में रात दस बजे के बाद कड़क नाकेबंदी की जा रही है।
Comments are closed.