Bhausaheb Rangari Ganpati | प्रसिद्ध उद्योगपति पुनीत बालन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति उत्सव के सांस्कृतिक  कार्यक्रमों की घोषणा, इस बार ऑनलाइन कार्यक्रम देखे 

पुणे, 11 सितंबर : Bhausaheb Rangari Ganpati | पिछले वर्ष की तरफ इस वर्ष भी पुणे के गणेशोस्तव (Ganeshostav) पर कोरोना का संकट है।  इसलिए गणेश भक्त मंदिर (Ganesh Bhakt Mandir) जाकर गणपति के दर्शन नहीं कर पाएंगे।  भक्त श्री के दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural events) का आनंद उठा उठा पाए इसलिए भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल (Bhausaheb Rangari Ganpati) की तरफ से खास आयोजन किया गया (Pune) है।  भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल के उत्सव प्रमुख और प्रसिद्ध उद्योगपति पुनीत बालन (punit balan) ने दस दिनों तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की घोषणा की है।

गणेश भक्त यह कार्यक्रम देख पाए इसलिए मंडल की तरफ से www.bhauurangari.com वेबसाइट पर सीधा प्रसारण देख सकते है।  यह जानकारी पुनीत बालन ने दी है।  उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह से भक्तों को ऑनलाइन कार्यक्रम दिखाया गया था।  गायक जावेद अली सहित कई बड़े कलाकारों ने अपना ऑनलाइन परफॉर्मेंस पेश किया था.
गणेशोस्तव और कीर्तन की परंपरा पहले से ही है।  इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गणेशोस्तव और स्वतंत्रता आंदोलन के विषय पर झांकी और प्रबोधन करने वाले कीर्तन घर बैठे आनंद उठाये।
भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी का जन्मशताब्दी वर्ष चल रहा है।  इसे देखते हुए इस स्वरभास्कर का अभिवादन करने के लिए अलग अलग संगीत घरानों के गणमान्य गायकों की महफ़िल सजेगी।  दो भागों की महफ़िल के पहले भाग का आज आनंद उठाये।
सहभाग : जयतीर्थ मेवुंडी, आनंद भाटे
निवेदन : मिलिंद कुलकर्णी, स्वानंदी टिकेकर
दिनांक : 12 सितंबर
स्थल : www.bhaurangari.com
समरण स्वरभास्कर 
जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी का अदभव्यदान ! गणमान्य गायक के सहभागिता वाला महफ़िल।
सहभाग : शौनक अभिषेकी, रघुनन्दन पणशीकर
निवेदन : मिलिंद कुलकर्णी, स्वानंदी टिकेकर
दिनांक : 13 सितंबर
स्थल : www.bhaurangari.com