पुणे के कार मैकनिक ने बनाया हेलिकॉप्टर

पिंपरी |समाचार ऑनलाइन

मोहन दुबे

महाराष्ट्र के पुणे में रहनेवाले एक कार मैकनिक ने हेलिकॉप्टर बनाने में कामयाबी हासिल की है। बिगड़ी कारों की मरम्मत करनेवाला एक मामूली मैकनिक भले हेलिकॉप्टर बनाकर उड़ा सकता है? जी हां यह बात पुणे के दसवीं पास युवक ने सच कर दिखाया है। प्रदीप मोहिते नामक युवक एक गैरेज में कार मैकेनिक का काम करता है, लेकिन हेलिकॉप्टर बनाकर अपने सपनों को नई उड़ान दी है।

साढ़े 11 घंटों की रैली के साथ उद्योगनगरी ने दी बाप्पा को बिदाई

आपके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति और जिज्ञासा हो तो फिर आप हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं। पिंपरी-चिंचवड के तलवडे इलाके में रहनेवाले प्रदीप मोहिते ने अपनी जिद्द, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पर एक हेलीकॉप्टर का निर्माण किया है। जिसका नाम फिलहाल “03D09” रखा गया है। हेलिकॉप्टर का नाम “03D09”  रखने के पीछे की वजह यह है कि 3 दिसंबर 2009 को उन्होंने स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाने की शुरूवात की थी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a2008123-bfe8-11e8-ab9d-f524d545fa8c’]
प्रदीप मोहिते ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर को बनाने में उन्हें 9 साल लग गए। गैरेज में काम करते हुए उन्होंने इस हेलीकॉप्टर को तैयार किया है, जिसमें दो इंजिन का इस्तेमाल किया गया है। उनका दावा है कि हेलीकॉप्टर में  बैठकर जमीन से 300 से ज्यादा  फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। प्रदीप मोहिते किसी भी तरह की कार रिपेयर करने में एक्सपर्ट हैं। पुणे के तलवडे इलाके में उनका एक छोटा सा गैरज भी है।  इसी गैरज में वह दिन रात मेहनत कर स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाने में जुटा हुआ था। प्रदीप का सपना है के वह देश के सैनिकों के लिए हाइटेक हेलीकॉप्टर बनाए, जिसमें बुलेटप्रूफ सामान और डीजल से चलनेवाला इंजिन हो ताकि कोई दुर्घटना ना घटे।
[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B0778JFC13,B072XP1QB7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b3ede43f-bfe8-11e8-b318-37a84a7c708b’]
प्रदीप का कहना है कि यह हेलीकॉप्टर उन्होंने भारतीय जवानों को मदद करने के लिए बनाया है। पिछले कुछ दिनों से हेलीकॉप्टर के हादसों को देखते हुए प्रदीप काफी परेशान थे और भारतीय जवानों के लिए कुछ करने का जज्बा उनके अंदर पहले से था।  फिर क्या, देखते ही देखते प्रदीप ने भारतीय सैनिकों के लिए एक हेलीकॉप्टर बनाने की ठान ली। प्रदीप ने यह हेलीकॉप्टर बनाने के पहले पांच से ज्यादा हेलीकॉप्टर बना चुका है, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते वह असफल रहा, लेकिन आखिर कर प्रदीप की मेहनत रंग लायी है। उसने गैरेज में मोटर मैकनिक का काम कर यह स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाया है।
[amazon_link asins=’B0146QJTDC,B07CKPLGDT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dd46c27e-bfe8-11e8-bc23-27bfadace368′]
हेलीकॉप्टर बनाने के बाद उसे देखने के लिए भीड़ तो हर जगह दिखती है। और अगर बात स्वदेशी हेलीकॉप्टर की हो तो फिर क्या कहना, प्रदीप ने बनाए इस स्वदेशी हेलीकॉप्टर को देखने वालों की होड़ सी लग गई है।
ऐसी अलग सोच रखनेवालों को मेक इन इंडिया की ओर से प्रोत्साहित किया जाता है , मगर अब तक प्रदीप पर मेक इन इंडिया की नजर नहीं पड़ी है।  प्रदीप का कहना है कि अगर उन्हें सही उपकरण मिल जाए तो वो स्वदेशी हेलीकॉप्टर को एक अलग स्वरूप दे सकते है।