Pune | मेले में खेलनेवाले पहलवान प्रशिक्षित पहलवान की तरह शोर न करें; अजित पवार के इस बैनर की जोरदार चर्चा

पुणे (Pune News) : Pune | पिछले कुछ दिनों से विविध कारणों की वजह से अजित पवार (Ajit Pawar) चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उनसे संबंधित लोगों के कारखाने पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कार्रवाई की (Pune) थी।

 

पिछले कुछ दिनों से उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) विविध कारणों से चर्चा में हैं। भाजपा नेता किरीट सोमैय (Kirit Somaiya) ने भी अजित पवार पर अरोप लगाए थे। उसके बाद अजित पवार से संबंधित कुछ लोगों के शूगर फैक्ट्री (Sugar Factory) पर और उनकी बहनों के घर इन्कम टैक्स का छापा (Income Tax Raid) पड़ा था। लेकिन उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) कार्यकर्ता और उनके समर्थक में नाराजगी का वातावरण था। इसके बाद अब पुणे (Pune) में अजित पवार के समर्थन में बैनर लगाए गए हैं। इस बैनर में उनके हाथ में तलवार दिख रहा है। अभी लगाया गया यह बैनर चर्चा का विषय बन गया है।

 

पुणे के भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) परिसर में अजित पवार के समर्थन में नगरसेवक युवराज बेलदरे (Yuvraj Beldare) ने यह बैनर लगाए हैं। ‘मेले में खेलनेवाले पहलवान को प्रशिक्षित पहलवान की तरह शोर नहीं मचाना चाहिए। समझनेवालों के लिए इशारा ही काफी है।‘ ऐसा बैनर पर लिखा हुआ है। इसके साथ ही अजित पवार (Ajit Pawar) के हाथ में तलवार लिए फोटो भी है।

 

किरीट सोमैया ने लगाया था आरोप

 

ठाकरे और पवार को अब विदा करने का समय आ गया है। किरीट सोमैया सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि आंदोलन है। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से महाराष्ट्र (Maharashtra) भ्रष्टाचार मुक्त किए बिना नहीं रहेंगे। कितने आदमी थे नहीं बल्कि पवार साहब तो कितने पैसे थे, गिन-गिन के हिसाब लेंगे, ऐसा कहते हुए किरीट सोमैया ने पवार खानदान पर निशाना साधा था ।

 

जरंडेश्वर शूगर फैक्ट्री (Jarandeshwar Sugar Factory) के मालिक पवार परिवार है । 7 कंपनियों ने कारखाने को कब्जे में लिया है। बहन के नाम पर आंसू न बहाकर अजित पवार व पवार परिवार इसका जवाब दे, ऐसा कहते हुए किरीट सोमैया ने सीधा अजित पवार को चैलेंज किया था।

 

जरंडेश्वर सहित अजित पवार  की 70 बेनामी संपत्ति उनकी बहन के साथ ही साले के नाम पर है।  इस चोरी के संपत्ति को अजित पवार वापस करेंगे क्या? ठाकरे सरकार  (Thackeray Government) के रिमोट कंट्रोल शरद पवार इसका उत्तर दें, ऐसा सोमैया ने कहा था।

 

Pune | बुधवार को पुणे में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं, महापौर मुरलीधर मोहोल ने  पुणेकरों को दिया इसका श्रेय