Pune | पुणे के हड़पसर में बांग्लादेशियों का घुसपैठ ! मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुणे पुलिस को दी जानकारी, जांच शुरू 

पुणे (Pune News), 31 अगस्त : कुछ बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) पिछले 16 वर्षों से पुणे (Pune) के हड़पसर (Hadapsar) परिसर में रहते आ रहे है।  बांग्लादेशी नागरिकों के हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) की सीमा में रहने की जानकारी मिलिट्री  इंटेलिजेंस (Military Intelligence) ने हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) को दी. इसके बाद यह चौकाने वाली जानकारी सामने आई।  मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद उन्होंने इसकी जांच की। पुलिस (Police) ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक 1995 से 2011 के दौरान बांग्लादेश से पुणे (Pune) आये.

 

पुणे (Pune) में आने के बाद उन्होंने आधार कार्ड (Aadhar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) बनवाया। पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेशी साबित करने के लिए फ़िलहाल कोई डॉक्युमेंट्स जब्त नहीं किया है।  इस लिए इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। सिर्फ संदेह के आधार पर सात नागरिकों को पूछताछ के लिए हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) बुलाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार दिलावर मंडल, एस ए शेख, फारुख शेख, एआर शेख, कमरुल मंडल, मुनीर शेख, हुमायुं शेख को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनसे पूछताछ में पता चला है कि वे बांग्लादेशी है।  ये लोग 1995, 2002, 2007, 2008 और 2011 में कोलकाता के रास्ते भारत (India) आये और पुणे पहुंचे।  फ़िलहाल ये लोग मंतरवाड़ी कचरा डिपो में रैग पिकर्स के रूप में काम करते है। पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने पुणे आने के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य डॉक्युमेंट्स बनवाया। उनके डॉक्युमेंट्स (documents) जब्त नहीं किये गए है इसलिए यह साफ नहीं हो पाया है कि वह बांग्लादेशी है या नहीं।

इन लोगों से बांग्लादेशी होने का डॉक्युमेंट्स जब्त होने के बाद उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल इन संदिग्ध लोगों को हड़पसर के वकील अस्लम सय्यद (Lawyer Aslam Sayyed) के पास छोड़ा गया है। उन्होंने जरुरत पड़ने पर इन लोगों को पुलिस के समक्ष पेश करने का आश्वासन दिया है।

अस्लम सय्यद ने बताया कि ये संदिग्ध कई वर्षों से यहां रहते आ रहे है। उन्होंने यही शादी की और उनके बच्चे हुए।  पुलिस ने जब उन्हें बुलाया तो उन्होंने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, शादी का सर्टिफिकेट और बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट  पेश किया।

इनमे से कुछ लोगों ने पुणे में जमीन भी खरीदी है जिसके डॉक्युमेंट्स पुलिस को पेश किये गए है। ये लोग पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे है। इन बांग्लादेशियों को लेकर मिलिट्री  इंटेलिजेंस  ने हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) को जानकारी दी थी।

 

 

Narayan Rane | अजित पवार को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा बयान, बोले- अज्ञानी हैं अजित पवार

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)