Pune : मरीज के मृत होने की जानकारी देते ही परिजन ने ‘उस’ डॉक्टर की कर दी पिटाई, कोंढवा की घटना

पुणे : अस्पताल आए मरीज की जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे नाराज होकर मरीज के परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। साथ ही अस्पताल में भी तोड़फोड़ किया। कोंढवा इलाके के प्राईम अस्पताल में मंगलवार रात को यह घटना हुई।

इस मामले में डॉ. सिद्धांत उदयकुमार तोतला (उम्र 25) ने कोंढवा पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसके अनुसार 15-20 लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोंढवा का प्राईम अस्पताल बड़े-बड़े अस्पताल को भी टक्कर देता है। मंगलवार को रात के साढे 12 बजे के आसपास कार्डियक एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल लाया गया। डॉ सिद्धांत ने इस मरीज की जांच की, लेकिन मरीज की नब्ज न मिलने पर वरिष्ठ डॉक्टर को बुलाया। डॉ. ताबिश और डॉ. राहुल पाटिल ने मरीज की जांच की तो पता चला कि मरीज मर चुका है। इस डॉक्टर ने वहाँ उपस्थित परिजनों को इसकी जानकारी दी।

जैसे ही उन लोगो को पता चला कि उनके मरीज की मौत हो गई वैसे ही 15-20 लोगों की भीड़ ने डॉक्टर पर हमला कर दिया। डॉ सिंद्धांत को लात घूसे और लोहे के पाईप से मारा। साथ ही अस्पताल के अकाउंट का काम देखनेवाले मसफ को भी पीटा। अस्पताल के सामने का दरवाजा भी तोड़ दिया। इस मामले की जांच कोंढवा पुलिस कर रही है