Pune | कार्गो विमान खरीदने के लिए मिली मंजूरी

पुणे (Pune News) : Pune | केंद्रीय सुरक्षा समिति (Central Security Committee) द्वारा भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए स्पेन के मेसर्स एयरबस डिफेंस (M/s Airbus Defence) एंड स्पेस एसए (Space SA) से सी-295MW कार्गो विमान (C-295 MW Cargo Aircraft) की खरीद को रक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसमें कुल 56 सी-295 मेगावाट विमान एयरफोर्स (MW Aircraft Airforce) के लिए लिया जाएगा। इसके लिए स्पेन से उड़ान भरने के लिए तैयार 16 विमान और भारत में 40 विमानों का निर्माण (Pune) किया जाएगा।

 

स्वदेशी क्षमता को मजबूत करने और ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल के तहत यह अहम कदम उठाया गया है। समझौते पर हस्ताक्षर होने के 48 महीनों के भीतर स्पेन से सोलह विमान भेजे जाएंगे। दस वर्षों में टाटा कंसोर्टियम (Tata Consortium) भारत (India) में 40 विमानों का निर्माण करेगा। सभी 56 विमान  स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट से लैस होंगे। यह परियोजना भारत के एयरोस्पेस परिसंस्था को बढ़ावा देगी, इसलिए देश भर में कई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विमान के स्पेयर पार्ट्स के निर्माण में शामिल होंगे।

 

रोजगार के अवसर

 

  1. एयरोस्पेस क्षेत्र में विमान के छोटे और बड़े हिस्से का निर्माण
  2. एयरोस्पेस परिसंस्था में रोजगार सृजन में एक मील का पत्थर साबित होगा
  3. विमानन और रक्षा क्षेत्र में 600 कुशल नौकरियां
  4. तीन हजार से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार
  5. तीन हजार मध्यम कुशल रोजगार

 

सी-295 मेगावाट की विशेषताएं

 

  1. पांच से दस टन की क्षमता वाले कार्गो विमान
  2. समकालीन तकनीक से लैस
  3. पुराने’एव्रो’विमान की जगह लेगा यह मालवाहक विमान
  4. त्वरित प्रतिक्रिया और पैराशूट द्वारा सैनिकों और वस्तुओं को निकालने के लिए विमान के पिछले हिस्से का दरवाजा उपयोगी है।

 

 

Mumbai | ब्रिटिश उच्चायुक्त का दिखा वडा पाव प्यार! गेटवे ऑफ इंडिया के सामने खड़े होकर खाये वडा पाव – Photos

Pune | मास्क न पहननेवालों पर पुणे मनपा की कार्रवाई

Maharashtra | चिंता बढ़ाने वाली खबर! तीसरी लहर के मुहाने पर मुंबई में ब्लड की कमी; टाटा हॉस्पिटल दवारा ये अपील