Pune Anti Corruption | बारामती में महिला से 30 हज़ार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एंटी क्रप्शन की जाल में फंसा 

पुणे : Pune Anti Corruption | साहूकारी कानून के अनुसार दर्ज केस में चार्जशीट शिकायतकर्ता के पक्ष में भेजने के लिए शिकायतकर्ता की पत्नी से 30 हज़ार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (Assistant Police Sub Inspector) को एंटी क्रप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जाल बिछाकर गिरफ्तार (arrest) कर लिया हैं।  पुणे एसीबी ने  सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर संदीपान अभियान माली (sandipan abhiyan maali) (उम्र 56 ) को रिश्वत लेते रंगेहाथों (Pune Anti Corruption) पकड़ा है।  इस कार्रवाई से पुलिस विभाग (Police Department) में खलबली मच गई है।

संदीपान माली बारामती शहर पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत है।  जबकि शिकायतकर्ता की पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ साहूकारी कानून के तहत केस दर्ज कराया है।  शिकायकर्ता के मामले  में चार्जशीट उसके पक्ष में भेजने के लिए माली ने शिकायतकर्ता की पत्नी से 40 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी।  लेकिन समझौता कर यह डील 30 हज़ार रुपए में तय हुआ  था।    इसके अनुसार रविवार 3 अक्टूबर को 30 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते माली को एसीबी ने जाल बिछाकर रंगेहाथों पकड़ा है।
यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडेंट राजेश बनसोडे, अपर  सुप्रीटेंडेंट सूरज गुरव, सुहास नादगौड़ा  के मार्गदर्शन में डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट सीमा आडनाईक, पुलिस इंस्पेक्टर भारत  सालुंके, पुलिस हवलदार नवनाथ वालके, भूषण ठाकुर, चंद्रकांत कदम की टीम ने की.

 

Maharashtra | मनपा अधिकारी पर फायरिंग मामले में मीरा भाईंदर पुलिस को बड़ी कामयाबी ; उत्तर प्रदेश से हमलावर गिरफ्तार 

Maharashtra | मीरा भाईंदर मनपा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक खांबित (Executive Engineer Deepak Khanbit) पर बोरीवली (Borivali) में हुई फायरिंग मामले की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कर रही है।  मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच (Maharashtra) ने एक हमलावर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से रविवार को कब्जे में लिया। उसे मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा।

सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर खांबित  बुधवार 29 सितंबर की शाम मनपा मुख्यालय से गाड़ी से बोरीवली में अपने घर जा रहे थे। (Maharashtra) बोरीवली नेशनल पार्क में कृष्णा कुमार बिल्डिंग के पास बाइक से पीछा करते हुए आये दो हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग की थी. लेकिन इस