Pune Anti Corruption | 70 हजार रिश्वत मांगने के जुर्म में तहसील कार्यालय के कर्मचारी सहित एक व्यक्ति पर FIR

पुणे (Pune News) : Pune Anti Corruption | पिता के नाम की जमीन को समतल करने के लिए तहसीलदार की अनुमति दिलाने के लिए एक निजी व्यक्ति संजय महादेव जाधव (Sanjay Mahadev Jadhav) (उम्र 28) ने शिकायतकर्ता से 70 हजार की रिश्वत (Bribe) मांगी। वहीं तहसील कार्यालय (Tehsil Office) के क्लर्क बालाजी सुधाकर चिद्दरवार (Balaji Sudhakar Chiddarwar) (उम्र 50) ने रिश्वत स्वीकारने के लिए प्रोत्साहन दिया। इस मामले में दोनों पर स्वारगेट पुलिस थाने (Swargate Police Station) में रिश्वत प्रतिबंधक कानून (Pune Anti Corruption) के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में 28 साल के युवक ने पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Pune Anti Corruption Bureau) के पास शिकायत दी। पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को उसके पिता के नाम पर जो जमीन है उसे समतल करने के लिए हवेली तहसीलदार (Haveli Tehsildar) की अनुमति चाहिए थी। तहसीलदार की अनुमति दिलाता हूँ ऐसा कहकर संजय जाधव (Sanjay Jadhav) ने शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

 

शिकायतकर्ता द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के पास शिकायत करने के बाद टीम ने पंच के सामने 26 मार्च से 26 मई के बीच जांच की। निजी व्यक्ति संजय जाधव द्वारा शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) मांगने का खुलासा हुआ। इसके अनुसार दोनों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सुनील क्षीरसागर (Police Inspector Sunil Kshirsagar) कर रहे हैं।

 

Amravati Crime | महाराष्ट्र के अमरावती में प्रेमी की मदद से बहन के बेटे के अपहरण का खेल