Pune | 10 हज़ार की रिश्वत लेते पुणे मनपा के 2 कर्मचारी एंटी क्रप्शन के जाल में फंसे

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune | कीट विभाग में ट्रांसफर नहीं करने के लिए मजदुर का काम करने वाले कर्मचारी से 10 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पुणे मनपा के मुकादम और कचरा गाड़ी के कर्मचारी को पुणे एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने शनिवार को जाल बिछाकर रंगेहाथों पकड़ लिया। एसीबी ने कचरा गाड़ी के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुकदम फरार हो गया है।

रिश्वत लेने वाले कचरा गाड़ी के कर्मचारी का नाम हर्षल ज्ञानेश्वर अडागले (उम्र 31 ) है। जबकि मुकदम रवि लोंढे फरार है। आरोपी पुणे मनपा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय विश्रामबागवाड़ा में कार्यरत है। गिरफ्तार आरोपी को 5 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में शिकायतकर्ता (36 ) ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायतकर्ता दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कचरा गाड़ी मजदुर विभाग में काम करता है। उसकी नाईट ड्यूटी जारी रखने और कीट विभाग में ट्रांसफर नहीं करने के लिए मुकदम रवि लोंढे ने 15 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी। समझौता कर यह मामला 10 हज़ार रुपए में तय हुआ था।

शिकायतकर्ता दवारा एसीबी से इसकी शिकायत करने के बाद शुक्रवार 1 अक्टूबर को इस शिकायत की जांच की गई तो रवि लोंढे ने रिश्वत की रकम कचरा गाड़ी के कर्मचारी हर्षल अडागले को देने के लिए कहा।

एसीबी ने शनिवार को जाल बिछाकर आरोपी हर्षल को 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ खड़क पुलिस स्टेशन में एसीबी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 5 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। दूसरा आरोपी मुकादम रवि लोंढे फ़िलहाल फरार है। मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर अलका सरग कर रही है।

Maharashtra | मीरा भाईंदर मनपा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक खांबित (Executive Engineer Deepak Khanbit) पर बोरीवली (Borivali) में हुई फायरिंग मामले की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कर रही है।  मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच (Maharashtra) ने एक हमलावर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से रविवार को कब्जे में लिया। उसे मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा।