Pune Amenity Space | अमेनिटी स्पेस को किराये पर देने को स्थाई समिति से मंजूरी ; पुणे के संगठनों ने  मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के कब्जे  में आये अमेनिटी स्पेस (Pune Amenity Space) के लिए  अलग से टेंडर जारी कर 90 वर्ष की लंबी अवधि के लिए करार कर प्राइवेट डेवलपर्स (private developers) को देकर विकसित करने  का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है।  सत्ताधारी भाजपा (BJP) ने अमेनिटी स्पेस (Pune Amenity Space) का यह प्रस्ताव बहुमत के जोर पर मंजूर कराया हो फिर भी इसके खिलाफ पुणे (Pune) के 8 स्वयंसेवी संगठनों रहिवासी संगठनों  ने मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) में जनहित याचिका दायर की है।

यह याचिका खराड़ी रेसिडेंट्स एसोसिएशन (Kharadi Residents Association), पुणे डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटीज फेडरेशन लिमिटेड (Pune District Co-Operative Housing Societies Federation Ltd.), नेशनल सोसायटीज  फॉर क्लीन सिटीज-पुणे (National Societies for Clean Cities-Pune), पाषाण एरिया (Pashan Area), बावधन सिटीज़न फोरम (Bavdhan Citizen Forum), औंध विकास मंडल (Aundh Vikas Mandal), एसोसिएशन ऑफ़ नगर रोड सिटीज़न फोरम (Association of Nagar Road Citizen Forum) ने पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation) के रुख के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai High Court) में याचिका दायर की है।

जनहित याचिका दायर करने वाले संगठनों का कहना है कि आरक्षित क्षेत्र पुणे की अलग -अलग सोसायटी बिल्डिंग प्लॉट्स से अलग रखा गया क्षेत्र है।   इस पर नागरिकों के पैसे खर्च हुए है।  यह सार्वजनिक सम्पत्ति है।  पुणे मनपा को इस अमेनिटी स्पेस (Amenity space) के सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। जरुरत पड़ने पर और नागरिकों की मांग पर सार्वजनिक सुविधा उपलब्ध कराना आवश्यक है। पुणे मनपा के फैसले को हाई कोर्ट में कड़ी चुनौती दी जाएगी। साथ ही इस याचिका पर तुरंत सुनवाई का अनुरोध किया गया है.

अमेनिटी स्पेस क्या है

विकास नियंत्रण नियमावली के अनुसार मंजूर डेवलपमेंट प्लान में उस प्रॉपर्टी के हिसाब से आरक्षित कुछ जगह गार्डन, स्पोर्ट्स ग्राउंड,  प्राथमिक  या माध्यमिक स्कूल, स्कूल ग्राउंड , फायरब्रिगेड केंद्र, पुलिस स्टेशन जैसी 19 सुविधाएं तैयार करने के लिए रखना पड़ता है. इस जमीन को मनपा (Pune Corporation) कब्जे में लेकर इसे विकसित करती है।

 

 

MP Amol Kolhe | दोनों डोज लेने के बाद भी सांसद डॉ.अमोल कोल्हे ‘कोरोना’ पॉजिटिव

Pune | डिग्री एडमिशन के लिए कट ऑफ बढ़ा