Pune | अजित पवार के दो पर्सनल असिस्टेंट अब पुणे के राष्ट्रवादी भवन में, जनता की समस्या सरकार तक पहुंचाने में करेंगे मदद

पुणे : (Pune) राज्य के उपमुख्यमंत्री व पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के मार्गदर्शन में कार्यरत पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) का कार्यालय पुणेकरों (Pune) के लिए एक हक का मंच बन चुका है। इसके एक भाग के रूप में पुणेकरों को राज्य सरकार से संबंधित कामकाज के लिए निवेदन देना, पत्र व्यवहार करना आसान हो इसके लिए पुणे के पार्टी कार्यालय में पवार ने अपने दो स्वयं पर्सनल असिस्टेंट (personal assistant) नियुक्त किया है। आज से हर सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवेदन स्वीकार करने के लिए उपमुख्यमंत्री पवार के दो पर्सनल असिस्टेंट पार्टी ऑफिस में उपस्थित रहेंगे।

पुणे मनपा का चुनाव फरवरी में अपेक्षित है। राज्य की सत्ता हाथ में आने के बाद पिंपरी और पुणे की सत्ता पर काबिज होने की महत्वाकांक्षा पवार की है। लगातार जनसंपर्क पवार की विशेषता है। इसलिए पर्सनल असिस्टेंट नियुक्त करने की कल्पना की गई। लोगों की मनपा साथ ही राज्य सरकार से संबंधित कामकाज को हल करने के लिए दो पर्सनल असिस्टेंट नियुक्त किया गया है।

इस संदर्भ में बोलते हुए पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि पार्टी कार्यालय सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता का मंच नहीं है, यह लोगों के हक का मंच बने ऐसी उम्मीद हमारे नेता उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर जताई थी। पवार के मार्गदर्शन में कार्यरत पार्टी कार्यालय ने निश्चित ही पिछले डेढ़ महीने इस उम्मीद पर काम किया है। आगे भी यह जारी रहेगा। इसके एक भाग के रूप में अब राज्य सरकार से संबंधित काम के लिए राज्य सरकार व लोगों के बीच एक संपर्क जोड़ने के काम में पार्टी कार्यालय कार्यरत रहेगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सूचना के अनुसार उनके दो पर्सनल असिस्टेंट आज से हर सोमवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर सरकार से संबंधित काम काज का निवेदन,पत्र स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही सार्वजनिक काम को लेकर मार्गदर्शन किए जाएंगे। इससे पुणेकरों को अवश्य ही फायदा होगा।