Pune | हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में 

पुणे (Pune News) : शहर (Pune) में अनलॉक लागू होने के बाद पुणेवासी बड़ी संख्या से घरों से बाहर निकल रहे है।  शहर में कई जगह सड़क खुदाई की वजह से ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या पैदा हो रही है।  तापमान में गिरावट आने से हवा में प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।  इसकी वजह से हवा की गुणवत्ता ख़राब हो रही है।  आने वाले कुछ दिनों में इसका स्तर बढ़ने की संभावना है।  ऐन दिवाली में पुणेवासियों (Pune) को प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा।

लॉकडाउन की अवधि में काफी कम हो गए प्रदूषण के स्तर अब बढ़ोतरी हो रही है।  आईआईटीएम सफर संस्था (IITM Travel Institute) दवारा किये गए सर्वे में शहर (Pune) की हवा में प्रदूषण का स्तर 100 के आंकड़े को पार कर चुका है।

 

शहर में हवा की गुणवत्ता फ़िलहाल 108 है।  इसके अनुसार हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है।  गुरुवार को दिनभर में हवा में पीएम 10  प्रदूषण (Pollution) का आंकड़ा 104 प्रति क्यूबिक घनमीटर दर्ज किया गया।  आने वाले दो दिनों में यह आंकड़ा 125 प्रति क्यूबिक घनमीटर तक  पहुंचने की संभावना संस्था ने जताई है।  इसी तरह से पीएम 2. 5 प्रदूषण का आंकड़ा 63 प्रति क्यूबिक घनमीटर दर्ज किया गया है. आने वाले दो दिनों में यह आंकड़ा 76 प्रति क्यूबिक घनमीटर होने की आशंका है।

हवा की मौजदा स्थिति का स्वास्थ्य पर असर

शहर (Pune) की हवा की गुणवत्ता फ़िलहाल संतोषजनक से मध्यम स्तर तक पहुंच गया है।  ऐसी हवा में अधिक समय तक रहने से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।  खास कर सांस से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है।  छोटे बच्चों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

 

यह है वजह

सड़क की खुदाई की वजह से बढे धूल और  ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों से निकलने वाले कार्बन हवा के स्तर को ख़राब कर रहे है।
 बादलनुमा मौसम और तापमान में गिरावट से विभिन्न क्षेत्रों के पीएम 10 का प्रमाण प्रति घन मीटर में
शिवाजीनगर 115
हड़पसर 121
भुमकर चौक (वाकड ) 132
निगड़ी 109
भोसरी 106
कात्रज 101
लोहगांव 99 पाषाण 96
आलंदी 79
कोथरुड 45

 

Pune News | कोरोना मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने की योजना में उम्र की सीमा हटी