Pune ACP Transfer | एसीपी विजयकुमार पलसुले की क्राइम ब्रांच में नियुक्ति! ACP गलंडे की ट्रैफिक जबकि ACP देशपांडे की स्पेशल ब्रांच में नियुक्ति 

पुणे (Pune News) : महाराष्ट्र सीआईडी विभाग (Maharashtra CID Department) से  पुणे शहर पुलिस विभाग (Pune City Police Department) में ट्रांसफर (Pune ACP Transfer) होकर आये सहायक पुलिस कमिश्नर विजयकुमार वसंतराव पलसुले (Assistant Commissioner of Police Vijaykumar Vasantrao Palsule) की ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) में नियुक्ति की गई थी ।  अब उनका ट्रैफिक डिपार्टमेंट (Traffic Department) से आर्थिक व साइबर क्राइम ब्रांच में सहायक पुलिस कमिश्नर (Assistant Commissioner of Police) के रूप में ट्रांसफर (Pune ACP Transfer) किया गया है।

पुणे शहर से ट्रांसफर होकर आये सहायक पुलिस कमिश्नर रुक्मिणी मनोहर गलंडे (Assistant Commissioner of Police Rukmini Manohar Galande) की  ट्रैफिक डिपार्टमेंट के सहायक कमिश्नर पद पर नियुक्त की गई  है. नागपुर शहर से पुणे ट्रांसफर होकर आये सहायक पुलिस कमिश्नर व्यंकटेश देशपांडे (Assistant Commissioner of Police Venkatesh Deshpande) को स्पेशल ब्रांच में सहायक पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है।  पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने यह आदेश जारी किया है।

 

क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस कमिश्नर शिवाजी पवार (Assistant Commissioner of Police Shivaji Pawar) का नाशिक के  महाराष्ट्र पुलिस अकादमी (Maharashtra Police Academy) में ट्रांसफर होने के बाद से आर्थिक व साइबर का अतिरिक्त कार्यभार सहायक पुलिस कमिश्नर मिलिंद पाटिल (Assistant Commissioner of Police Milind Patil) के पास था।  मिलिंद पाटिल रिटायर हो गए है।  इस वजह से स्पेशल ब्रांच के व्यंकटेश देशपांडे (Venkatesh Deshpande) की नियुक्ति की  गई है।

 

5 महीने के बाद आर्थिक व क्राइम ब्रांच के  सहायक पुलिस कमिश्नर पद पर स्वतंत्र अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

 

 

Pune Crime | पुणे के कोंढवा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने का खुलासा; पुलिस ने IT इंजीनियर के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया, मची खलबली