Pune : दुर्घटना की जांच के लिए निकली पुलिस की वैन को कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर

पुणे : ऑनलाइन टीम – पुणे बंगलौर हाईवे पर आज लगातार चार अलग-अलग दुर्घटना घटी। जिससे खलबली मच गयी है। कात्रज टनल से नऱ्हे की ओर आते समय भुमकर पुल पर तड़के दो ट्रक में भीषण टक्कर हो गया। जिसके कुछ घंटे बाद पुलिस गाड़ी को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुणे बंगलौर हाईवे पर आज चौथी दुर्घटना घटी। नऱ्हे में हुए दुर्घटना को निरिक्षण करने जा रहे सिंहगड पुलिस थाने की गाड़ी को एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था की पुलिस की जीप दुर्घटना में छतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा कात्रज टनल दरी पुल से सातारा से मुंबई की ओर जा रही एक कंटेनर ने 4 वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 6 महीने के बच्चे समेत 3 लोग घायल हो गए। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है।

इसके अलावा तड़के कात्रज टनल से नऱ्हे  के रास्ते में भूकर पुल पर शराब ले जा रहे एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की सामने की कैबिनेट चकनाचूर हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 1 घायल हो गए। जबकि 2 को मामूली चोट आयी है। इस बीच कुछ दूरी पर स्पेयर पार्ट्स ले जा रही ट्रक (आयशर) भी पलट गया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। फायर ब्रिगेड और सिंहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उनके नाम और पते का पता लगाया जा रहा है।