Pune | पुणे में चलाएंगे 75 घंटे का टीकाकरण कार्यक्रम- अजित पवार

पुणे : Pune | उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिले में कोरोना (corona) की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस (press conference) में अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि सीएसआर फंड (CSR Fund) से वैक्सीन की 5 लाख डोज उपलब्ध हुए हैं। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 75 घंटे का टीकाकरण कार्यक्रम लागू किया जाएगा। पीएमसी (PMC) में मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है। पीसीएमसी में 1.5 है और ग्रामीण में 0.8 है। पिछले हफ्ते 5 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। अजित पवार ने यह भी कहा कि टीकाकरण (Pune) में 5% की वृद्धि हुई है।

अजित पवार ने बताया कि पहली खुराक लेने के बाद 0.19 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरी खुराक लेने के बाद 0.25 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहली डोज के मुकाबले दूसरी डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमण की संख्या ज्यादा क्यों, इस बारे में डॉक्टर से पूछा। इस पर डॉक्टर ने कहा कि लोग दूसरा डोज लेने के बाद बिना मास्क के घूमने लगते हैं। वो ध्यान नहीं रखते हैं, इसलिए ऐसा होता है। अजीत पवार ने नागरिकों से अपील की कि अपना, अपने परिवार और खुद का ख्याल रखें।

एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। नॉन-कोविड और कोविड अस्पतालों का निर्णय लिया गया है। ससून अस्पताल में करीब 40 फीसदी मरीज नगर जिले के हैं। इस जानकारी को समझने के बाद, मैंने नगर, नासिक के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और उनसे कहा कि मुझे बताइये कि आप क्या चाहते है। उन्हें परीक्षणों में मदद की ज़रूरत थी। नगर जिले के संगमनेर और पारनेर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहां सख्त पाबंदियां लगाएं और कोरोना संक्रमण को रोकें। ऐसा भी कहा गया है।

Pune Crime | पुणे के फुरसुंगी में दर्दनाक घटना! उधार के पैसे को लेकर बदन पर पेट्रोल डालकर जलाकर दोस्त की हत्या 

Pune Crime | उधार दिए गए पैसे वापस नहीं करने से  चिढ़कर अपने दोस्त के बदन पर पेट्रोल डालकर उसे जला देने की चौंकाने वाली घटना हुई है. यह घटना फुरसुंगी (Fursungi) के पास गुरुवार को हुई।