अभ्यास मैच में पुजारा-रोहित हिट, रहाणे रहे फ्लॉप

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर हैं। टी 20, वनडे के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेंगी। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत ने अभ्यास मैच खेला। जिसमें पुजारा ने शानदार शतक और रोहित शर्मा 68 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच के पहले दिन 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए।

पुजारा ने 187 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं ‘हिटमैन’ ने 115 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 68 रन की पारी खेली। हालांकि, अजिंक्‍य रहाणे फिर फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने केवल एक रन बनाये। बता दें कि इस मैच में विराट कोहली नहीं बल्कि अजिंक्‍य रहाणे कप्तानी कर रहे है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारतीय ओपनर्स केएल राहुल (36) और मयंक अग्रवाल (12) रन की पारी खेली।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत (33) और हनुमा विहारी (37*) ने कुछ अच्‍छे स्‍ट्रोक्‍स खेले। मगर पंत ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 53 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 33 रन बनाए। उन्‍हें कार्टर ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। दिन का खेल खत्म होने तक विहारी 37 और रवींद्र जडेजा 1 रन बनाकर क्रिच पर जमे हुए थे।