टीम में मौका मिले तो 4 नंबर पर खेल सकता हूं : पुजारा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – विश्व कप क्रिकेट के सेमी फाइनल मैच में हार के बाद भारतीय टीम में मचे उथल-पुथल के बीच पुराने ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने 4 नंबर पर खेलने की इच्छा जाहिर की है। टेस्ट बल्लेबाज़ का ठप्पा पा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि यदि उन्हें वनडे में मौका दिया जाता है तो वह चार नंबर पर खुद को साबित कर सकते हैं। पुजारा ने सोमवार को यहां इंडियन ऑयल के खेल सम्मेलन के दौरान यह बात कही। खेल सम्मेलन में पुजारा के साथ राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और अर्चना कामत तथा युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ तथा आईओसीएल के निदेशक (एचआर) रंजन के मोहपात्रा भी मौजूद थे।

विश्वकप में भारतीय टीम के प्रदर्शन और कोच रवि शास्त्री के चौथे नंबर पर एक मजबूत बल्लेबाज़ की कमी होने के सवाल पर पुजारा ने कहा, मैंने घरेलू क्रिकेट में पिछले एक साल में छोटे फार्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं टेस्ट में भी मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा हूं। जब मैं टेस्ट में अच्छा कर सकता हूं तो मैं वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। पुजारा ने कहा, लेकिन टीम में चुना जाना मेरे हाथ में नहीं है। एक अच्छे बल्लेबाज़ के तौर पर मेरी इच्छा है कि मैं खेल के तीनों प्रारूप में खेलूंगा और मेरे अंदर यह कर पाने की क्षमता है। मेरे अंदर अब भी वनडे में खेलने की इच्छा बाकी है।