PUC Certificate | पीयूसी नहीं होने पर लग सकता है 10 हज़ार रुपए का जुर्माना ; वाहनों के संदर्भ में एक नई अधिसूचना जारी
पीयूसी पर कितना खर्च आता है ?
नियम क्या कहता है ?
पीयूसी सर्टिफिकेट का क्या मतलब है ?
वाहनों की वजह से किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होने की गारंटी देने वाला सर्टिफिकेट मतलब पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) होता है। यह विशेष जांच सेंटर में बनवाया जाता है। इसमें वाहनों से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) और कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) जैसे अलग-अलग वायु की जांच की जाती है। जांच के बाद वाहनों को पीयूसी सर्टिफिकेट दिया जाता है।
Pune Rain Alert | पुणे में हलकी बारिश होने की संभावना
Comments are closed.