PUBG गेम के दिवानों के लिए खुशखबरी, जल्द लांच होगा PUBG Lite

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया में इन दिनों कई लोकप्रिय गेम बच्चों के साथ बड़ों का भरपूर मनोरंजन कर रहे है । इन्ही में एक गेम है PUBG. अब यह Lite वर्जन में जल्द ही देश में लांच होगा। यदि आपके कंप्यूटर में कम रैम और स्टोरेज की वजह से पबजी गेम नहीं खेल पा रहे है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है । कंपनी जल्द ही पबजी लाइट लांच कर रही है ।
दरअसल पबजी लाइट की बीटा टेस्टिंग भारत में सभी के लिए लांच करने वाली है. इसकी जानकारी पबजी लाइट के फेसबुक पेज से मिली है । पबजी लाइट को भारत समेत कुल 15 देशों में लांच किया जाएगा। आइये जानते है इसके लिए कितने रैम की जरुरत होगी।

PUBG Lite की बाकी जानकारी

पबजी लाइट के लिए कंप्यूटर की न्यूनतम कंफ्रीगेशन सपोर्ट – विंडोज 7,8 या 10 (64 bit)
प्रोसेसर – Intel Core i3, 2.4 GHz

रैम- 4GB
ग्राफ़िक्स –  Itel HD Graphics 4000
स्टोरेज – 4GB
पबजी लाइट के लिए उपयुक्त कंप्यूटर
7,8 या 10 (64 bit)
प्रोसेसर –

Intel Core i5 , 2.8 GHz
रैम- 8 GB
ग्राफ़िक्स – AMD Randeon HD 7870
या Nvidia GeForce GTX 660
स्टोरेज –  4GB