PSI Suspended | पुणे के मुंढवा में होटल में पैसे मांगना पड़ा महंगा, पुलिस सब इंस्पेक्टर सस्पेंड 

पुणे (Pune News)/पिंपरी (Pimpri), 26 अगस्त : इससे पहले  रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथ पकड़े गए  पुलिस सब इंस्पेक्टर मिलन कुरकुटे (Milan Kurkute) को सस्पेंड (PSI Suspended) कर दिया गया गया था।  निलंबन की कार्रवाई के बाद उन्हें फिर से सेवा में बहाल किया गया था।  फ़िलहाल कुरकुटे पिंपरी-चिंचवड़ आयुक्तालय (Pimpri-Chinchwad Commissionerate) के कंट्रोल रूम (control room) से जुड़े थे।  बीच के दिनों में बीमार होने की वजह से वह छुट्टी पर चले गए थे।  छुट्टी पर रहने के दौरान कुरकुटे ने मुंढवा पुलिस स्टेशन (Mundhwa Police Station) की सीमा में एक होटल मालिक से पैसों की मांग की थी।  इस संदर्भ में मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) ने पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय ( Pimpri-Chinchwad Police Commissionerate) से शिकायत किये जाने के बाद कुरकुटे को दूसरी बार सस्पेंड कर दिया गया है।

 

पुलिस सब इंस्पेक्टर मिलन कुरकुटे (Police Sub Inspector Milan Kurkute) हिंजवडी पुलिस स्टेशन (Hinjewadi Police Station) में रहते हुए जनवरी 2020 में एक मामले में रिश्वत (Bribe) की मांग की थी।  उन्हें वाकड पुलिस स्टेशन (Wakad Police Station) की सीमा में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया था।  उस वक़्त उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर संदीप बिष्नोई (Police Commissioner Sandeep Bishnoi) ने कुरकुटे को सस्पेंड (Suspended) कर  दिया था। इसके बाद कुछ महीने पहले उन्हें फिर से पुलिस सेवा (police service) में बहाल करते हुए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था।

लेकिन उन्होंने बीमार रहते हुए छुट्टी के दौरान मुंढवा के होटल कार्निवल में वर्दी में जाकर होटल मालिक और मैनेजर से पैसों के लिए बहस की।  इस मामले में मुंढवा पुलिस (Mundhwa Police) ने पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) से शिकायत की थी।  ऐसे में उन्हें एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है.

 

 

Pune Monsoon | पुणे में औसत से ज्यादा बारिश

Pune Weather | पुणे से गायब हुआ मानसून, बढ़ा न्यूनतम-अधिकतम का तापमान !