PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन) 

पुणे समाचार : 10 जुलाई (10th July) और 11 जुलाई (11th July) की मध्यरात्रि को डेटा कंप्रेशन (data compression) के लिए पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (PRS System Downtime) (शटडाउन) की योजना है।

दिनांक 10.7.2021 के 23.45 बजे से दिनांक 11.7.2021 को 02.45 बजे तक पीआरएस (PRS) और कोचिंग रिफंड गतिविधियां  (Coaching Refund Activity) उपलब्ध नहीं रहेंगी । मौजूदा नियमों के अनुसार रिफंड (refund) मैन्युअल रूप से किया जाएगा।

उपरोक्त अवधि के दौरान मुंबई पीआरएस (Mumbai PRS) के लिए आईवीआरएस प्रणाली (IVRS system), वर्तमान आरक्षण (current reservation), रिफंड काउंटर (Refund Counter), कोचिंग रिफंड टर्मिनल (Coaching Refund Terminal), चार्टिंग कार्य (Charting work) और इंटरनेट बुकिंग (internet booking) उपलब्ध नहीं रहेगी

 

—————————————————————————–

 

 

PUWJ Pune  | पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद पर ‘सकाळ’ के मंगेश कोळपकर, महासचिव पद पर ‘मटा’ के सुजित तांबडे व कोषाध्यक्ष पद पर ‘लोकमत’ के निलेश राऊत की नियुक्ति

 

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (PUWJ Pune) पुणे श्रमिक पत्रकार संघ (Pune Shramik Journalist Association) की तरफ से सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की थी कि वे कोरोना पृष्ठभूमि में भीड़ से बचने के लिए निर्विरोध चुनाव कराएं। इससे समहत सभी सदस्यों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद पुणे श्रमिक पत्रकार संघ (Pune Shramik Journalist Association) का चुनाव (Election) बिना किसी विरोध के कराया गया है। पुणे श्रमिक पत्रकार संघ (PUWJ Pune) के अध्यक्ष (President) के रूप में ‘सकाळ’ (Sakal)  के मंगेश कोळपकर (mangesh kolapkar), महासचिव पद (general secretary post) पर ‘मटा’ (Mata) के सुजित तांबडे (Sujit Tambde) व कोषाध्यक्ष पद (treasurer post) पर ‘लोकमत’ (Lokmat) के निलेश राऊत (Nilesh Raut) चुने गए।

 

 

 

Pimpri Chinchwad News | 15 दिन के बाद पवना डैम इलाके में बारिश, 24 घंटे में 25 मिली मीटर की बारिश

 

Kalyan Singh | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर