पिछले साल लगाए गए 75 हजार वृक्षों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दें

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – राज्य सरकार के आदेशानुसार 2018 में 75 हजार वृक्ष लगाए जाने की रिपोर्ट पुणे मनपा ने सरकार को भेजी है, मगर लगाए गए वृक्षों में से अब तक कितने अस्तित्व में हैं, यह जानकारी मनपा प्रशासन के पास नहीं है. मनपा प्रशासन इन वृक्षों के विषय में अप-टू-डेट जानकारी वृक्ष प्राधिकरण की बैठक में पेश करे. यह मांग वृक्ष प्राधिकरण के सदस्य संदीप काले एवं मनोज पाचपुते ने प्रशासन से की है.

संदीप काले एवं मनोज पाचपुते द्वारा इस विषय में मनपा आयुक्त एवं उद्यान विभाग को दिए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 2018 में राज्यभर में 13 करोड़ वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस मुहिम में शामिल पुणे मनपा द्वारा भी शहर में वृक्षारोपण मुहिम चलाई गई. मनपा के वृक्ष प्राधिकरण एवं उद्यान विभाग द्वारा पुणे मनपा क्षेत्र में करीब 75 हजार वृक्ष लगाए जाने की जानकारी सरकार को दी गई. लगाए गए वृक्षों की संख्या व लोकेशन आदि जानकारियां मनपा प्रशासन द्वारा वन विभाग को दी गईं, मगर लगाए गए वृक्षों में से अब तक कितने अस्तित्व में हैं? यह जानकारी देने में मनपा प्रशासन द्वारा टालमटोल की जा रही है. यह जानकारी मनपा प्रशासन के पास उपलब्ध न होने की बात कही जा रही है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 2019 के लिए निर्धारित 33 करोड़ वृक्षों के अंतर्गत पुणे मनपा द्वारा शहर में करीब डेढ़ लाख वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पहले पिछले साल लगाए गए वृक्षों का क्या हुआ? उन वृक्षों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलने पर ही इस साल बारिश के दौरान अधिकाधिक वृक्ष लगाने की प्रक्रिया में सुधार किया जा सकेगा, मगर मनपा प्रशासन के पास यह जानकारी उपलब्ध ही नहीं है. ज्ञापन में इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वृक्ष प्राधिकरण की आगामी बैठक में यह जानकारी पेश करने की मांग की गई है.