कारोबारियों को अनुकूल वातावरण व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : अभय भोर 


भोसरी : समाचार ऑनलाईन – बुनियादी सुविधाओं की कमी से उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गैरवाजिब टैक्स, बिजली की दर में प्रति वर्ष वृद्धि, अड़ियल लालफीताशाही व मानव संसाधन की कमी से उद्यमी परेशान हो गए हैं. फोरम ऑफ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा भोसरी एमआईडीसी में उद्यमियों की बैठक का आयोजन किया गया. फोरम के अध्यक्ष अभय भोर की अध्यक्षता हुई इस बैठक में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखीं. यहां फोरम के उपाध्यक्ष कार्तिक गोवर्धन, दिनेश रोहरा, महिला उद्यमी श्रद्धा नार्वेकर, चेतन साबले, मोहन बागमार, मधुकर बनसोड़े, तुकाराम कुदले, किशोर गोडसे, सागर चव्हाण, प्रकाश देवाड़ीकर एवं गणेश विपटव आदि उद्यमी उपस्थित थे.

अध्यक्ष अभय भोर ने कहा, उद्यमियों को सरकार से किसी सब्सिडी या रियायत की अपेक्षा नहीं है. हम सरकार से सिर्फ काम करने के लिए अनुकूल वातावरण व बुनियादी सुविधाओं की अपेक्षा करते हैं. उद्योग शुरू करने के लिए आवश्यक कागजात की संख्या कम करने, उद्योग शुरू करने की प्रक्रिया को सरल बनाने, एक खिड़की योजना क्रियान्वित करने तथा महिला उद्यमियों को प्राथमिकता दिए जाने से औद्योगिक विकास तेजी से हो सकेगा. एमआईडीसी में बड़ी संख्या में गैरकानूनी नल कनेक्शन हैं. इस वजह से उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पाता. परिसर में झोपड़पट्टियों तथा गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से ड्रेनेज व्यवस्था भी चरमरा गई है. औद्योगिक क्षेत्र इस तरह की कई समस्याओं का सामना कर रहा है.

17 अगस्त को उद्योजक परिषदफ
इंडस्ट्रियल एरिया में स्किल्ड कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं. कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. कर्मचारियों के लिए उपयुक्त बस स्टॉप भी नहीं बनाए गए. एमआईडीसी के किसी भी उद्यमी को प्रदूषण नियंत्रण महामंडल से कोई तकनीकी परामर्श या मार्गदर्शन नहीं मिलता. सिर्फ नोटिस जारी किए जाते हैं. इन मुद्दों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन पर चर्चा हेतु फोरम द्वारा 17 अगस्त को उद्योजक परिषदफ (उद्यमी परिषद) के आयोजन का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष अभय भोर ने बताया कि इस परिषद के जरिए सरकार से उद्योग नीति में बदलाव की मांग की जाएगी.