बाढ़ पीड़ित इलाकों में नागरी सुविधाएं मुहैया कराएं

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लगातार बारिश और पवना व मुलशी डैम से छोड़े जा रहे पानी से पिंपरी चिंचवड़ शहर के कई इलाकों में बाढ़ की विपदा आयी है। इन इलाकों में बुनियादी नागरी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग पिंपरी चिंचवड़ मनपा के विपक्षी दल के नेता नाना काटे ने की है। इस मांग का एक ज्ञापन भी उन्होंने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को सौंपा है।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, इस बार की बाढ़ से दापोड़ी, सांगवी, वाकड़, पिंपरी, पिंपले गुरव, पिंपले सौदागर, रहाटनी, चिंचवड़ के कई हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। अब बारिश का जोर कम होने से लोग अपने घरों में लौटने लगे हैं। मगर बाढ़ से उनके घरों और परिसरों की हालत काफी खस्ता है। नदी का मलबा हर तरफ जमा है, नाले और ड्रेनेज लाइनें जाम हो गई हैं। ऐसे में इन इलाकों में बीमारी फैलने की संभावना तेज हो गई हैं। यहां जमा मलबा हटाकर पूरे इलाकों में स्वच्छता करने और दवा फौव्वारणी करने की बेहद जरूरत है। लोगों के इलाज के लिए चिकित्सा केंद्र शुरू करने और बाढ़ पीड़ित इलाकों में बुनियादी नागरी सुविधा देने की मांग नाना काटे ने की है।