पानी कटौती को लेकर मनपा प्रशासन पर विरोधियों का हल्लाबोल, मांगा-जवाब

पिंपरी, 28 जनवरी-पवना डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद सत्ताधारी भाजपा और प्रशासन इसकी योजना बनाने में नाकाम रहा है. जान-बूझकर कृत्रिम जल संकट पैदा की जा रही है. योजना नहीं बनाई जा रही. गैरकानूनी नल कनेक्शन व पानी के लीकेज को क्यों नहीं रोका जा रहा है? यह सवाल करते हुए नागरिकों को मनपा आयुक्त द्वारा बेवजह परेशान करने का बड़ा विरोधी गुट के नेताओं ने लगाया है. जबकि सत्ताधारियों ने अधिक पानी नहीं होने की वजह से एक दिन के अंतर पर पानी सप्लाई के लिए मनपा आयुक्त का  समर्थन किया है.

 नागरिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा – नाना काटे

विरोधी पक्ष नेता नाना काटे ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में पवना डैम में ज्यादा पानी है. इसके बावजूद सत्ताधारी भाजपा और प्रशासन योजना बनाने में असफल रही है. सत्ताधारी उनके सवाल को सुन तक नहीं रहे हैं. आखिर क्यों जान-बूझकर कृत्रिम जल संकट पैदा की जा रही है? योजना क्यों नहीं बनाई जा रही है? इसके पीछे कौन है? मनपा आयुक्त पर किसका दवाब है? प्रशासन की योजना के अभाव में एक दिन के अंतर वाटर सप्लाई की जा रही है. फिलहाल उपलब्ध पानी के स्टॉक से शहर को वाटर सप्लाई करने में प्रशासन नाकाम साबित हो रही है. एक दिन के अंतर पर पानी सप्लाई के लिए अधिकारी जिम्मेदार है. प्रशासन की तरफ से शहर के नागरिकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. मनपा आयुक्त तुरंत वाटर सप्लाई को सामान्य करें.